दुर्ग
Trending

Mahadev Saatta App: किले में युवकों को बंधक बनाकर की गई पिटाई, महादेव सत्ता ऐप से है कनेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई के जामुल में युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. मामला महादेव सत्ता ऐप से जुड़ा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

दुर्ग: भिलाई में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. ताजा मामला युवक का अपहरण कर मारपीट करने का सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर पीटने वाले चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पूरा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है |

क्या है पूरा मामला

जामुल टीआई केशव राम कोसले ने बताया, हाउसिंग बोर्ड निवासी केवल देवांगन की शिकायत पर विक्की शर्मा, जय शर्मा, डिंपी शर्मा और बलवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीड़ित को विक्की, जय और बलवीर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के बहाने उसे पटना (बिहार) ले गए। जहां कहा गया कि 30 हजार रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा और खाना व रहना अलग से दिया जाएगा। पटना जाने के बाद पीड़ित को पता चला कि महादेव सत्ता एप चलाने का काम हो गया है. जब पीड़ित ने विरोध किया तो अपराधी ने उस पर दबाव बनाया.  पूर्वक काम कराने लगे और काम नहीं करने पर कई तरह की धमकियां दिया करते थे |

दुर्ग में बंधक बनाकर पीटा

पुलिस के मुताबिक, करीब 15-20 दिन बाद मौका मिलते ही सभी लोग पटना से भागकर भिलाई पहुंच गए. इसी बीच विक्की, जय और बलवीर ने भाग रहे युवक अमित हलधर को पहले ही पकड़ लिया. अमित ने पीड़ितों को फोन कर नागसेन विद्यालय हाउसिंग बोर्ड जामुल बुलाया। जहां जय शर्मा, उनके पिता विक्की शर्मा और बलवीर सिंह खड़े थे। आरपी ने तीनों पीड़ितों को जबरन कार में बैठाया और विक्की शर्मा की हत्या कर दी। उन्हें घर ले गए, जहां तीनों की जमकर पिटाई की गई।

पीड़ितों से 17 हजार रुपये भी छीने

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी विक्की शर्मा की बेटी डिम्मी शर्मा ने भी युवक की पिटाई की और वीडियो भी बनाया. इस दौरान महादेव सट्टा ऐप का काम छोड़कर 7 लाख रुपये कमाकर भाग गया। आरोपियों ने कहा कि रुपये का नुकसान होगा। पीड़ितों को मुआवजा देने की बात करने पर आरोपियों की पिटाई कर दी गयी. इस दौरान आरोपियों ने तीनों युवकों के पास मौजूद 17 हजार रुपये भी छीन लिये |

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

आरोपियों ने परिवार से 6 लाख 83 हजार रुपये वसूलने की भी धमकी दी और उन्हें छोड़ दिया. वहां से निकलते ही तीनों पीड़ित जामुल थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. फिलहाल जामुल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button