इंडिया न्यूज़झारखण्डरायपुर क्राइम न्यूज

छुट्टी में घर आए सेना के जवान की घर में घुसकर की हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

गुमला : झारखंड के गुमला जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां छुट्टी में घर आए सेना के जवान की कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीच बचाव में आई जवान की पत्नी पर भी अपराधियों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली का है। यहां बीते बुधवार की रात को आर्मी जवान परना उरांव अपनी पत्नी और 3 साल के बच्चे के साथ खाना खाने के बाद सोने गए तो इस दौरान 4-5 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर अचानक धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे आर्मी जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जवान की पत्नी पर भी अपराधियों ने हमला किया। आनन-फानन में घायल पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक आर्मी का जवान दिल्ली में तैनात था। वह बीती 5 जनवरी को छुट्टी में अपने घर आया हुआ था।

आर्मी जवान पर पिछले साल 15 जून को भी अज्ञात अपराधियों ने हमला किया था, जिसकी शिकायत गुमला थाना में की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button