वर्ल्ड

अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है तूफान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

अलबामा : अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने से मध्य अलबामा में कम से कम छह लोगों की जान चली गई और जॉर्जिया में एक अन्य की मौत हो गई। हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कर्मी गुरुवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो।

Fierce storm is not taking the name of stopping in the southern region of America
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button