इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेशराजनीति

स्नातक और सहकारिता चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगी भारतीय जनता पार्टी : अंगद तिवारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को जिला बैठक बैठक आयोजित हुई जिसमें गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन और आगामी सहकारिता चुनाव में विजय हासिल करने पर चर्चा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग के पूर्व प्रदेश सह संयोजक अंगद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्नातक और सहकारिता चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विगत तमाम चुनावों की तरह इस बार भी विजय पताका फहराकर कमल के विजय रथ को आगे बढ़ाएंगे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने स्नातक मतदाता से सीधे संपर्क की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। पार्टी तीन चरणों में अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ायेंगी। इसके साथ ही संगठन द्वारा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्येक चुनाव में पूरी गंभीरता के साथ उतरती है और यह चुनाव भी भाजपा कत्र्तव्यनिष्ठ व परिश्रमी कार्यकर्ताओं के बल पर अवश्य जीतेगी। बैठक को स्नातक निर्वाचन के कुशीनगर जिला संयोजक विजय कुमार शुक्ल, देवरिया कसया सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री सुदर्शन पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, जयप्रकाश शाही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, विनय जायसवाल चेयरमैन पडरौना नगर पालिका, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल मंटू, हाटा विधायक मोहन वर्मा, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, स्नातक निर्वाचन के विधानसभा संयोजक और सहसंयोजक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button