बालाघाट
Trending

Groom dies Before Marriage: ऐसी समस्या से जूझ रहा था होने वाला दूल्हा, शादी से पहले पटवारी ने कर ली खुदकुशी

Groom dies Before Marriage: शादी से पहले पटवारी ने कर ली खुदकुशी, जूझ रहे थे इस गंभीर समस्या से, सुसाइड नोट पढ़कर उड़ गए होश...

बालाघाट, Groom dies Before Marriage: हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो, कोई कमी न रहे और ऐसा ही होता है। (Groom dies Before Marriage)शादी में इंसान अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करता है। शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन अपनी ख्वाहिशों की पोटली लेकर चलते हैं और हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं, ताकि वह जिंदगी भर याद रहे। लेकिन कई बार शादी से पहले ऐसी घटनाएं घट जाती हैं कि खुशी का माहौल आंसुओं में बदल जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादी से कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक प्रशिक्षु पटवारी के पद पर पदस्थ था।

(Groom dies Before Marriage) अतुल की 3 जून को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली

मिली जानकारी के मुताबिक मामला परसवाड़ा थाना क्षेत्र के लिंगा गांव का है, जहां अतुल चिचखेड़े का चयन पटवारी के पद पर हुआ था और वह बालाघाट में ट्रेनिंग ले रहे थे. बताया जा रहा है कि अतुल की 3 जून को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को अतुलपरिजनों ने बताया कि अतुल चिचखेड़े का पटवारी परीक्षा भर्ती में चयन हुआ था और बालाघाट में ट्रेनिंग कर रहा था। अतुल की 3 जून को शादी होने वाली थी, जिसके लिए वह छुट्टी लेकर आया हुआ था। परिजनों की मानें तो अतुल शाम तक घर आ जाता था, लेकिन 26 मई की देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।

जब अतुल घर नहीं आया तो परिजनों ने मोबाइल पर पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आया

वहीं, रिश्तेदार और आस पड़ोस में अतुल की तालाश की गई, लेकिन कहींं भी पता नहीं चला। लंबी पतासाजी के बाद जानकारी मिली कि उसने गांव में स्थित रानीदुर्गवती कॉलेज के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है कि अतुल ने आत्महत्या करने के पहले सुसाईड नोट भी लिखा ” मैं ये कदम, अपनी मर्जी से उठा रहा हूँ। मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। मुझे किसी के द्वारा कोई दबाव नहीं दिया गया है न ही किसी ने उकसाया है। बस में ये शादी नहीं करना चाहता था। मेरे और मेरे घरवालों ने ये शादी तोड़ने की बहुत कोशिश किए लेकिन शादी नही टूटी मेरे किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वालों को परेशान ना किया जाए, ये मेरे निजी फैसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button