खड्डा पुलिस टीम ने तस्करी कर ले जा रही 3972 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में द्वारा आज7 जनवरी को थाना खड्डा पुलिस टीम ने सालिकपुर के पास से एक अदद ट्रक वाहन नं0 UP 82 T 9578 से तस्करी कर ले जायी जा रही भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अवैध अग्रेजी शराब रायल जनरल अग्रेजी शराब 750 एमएल प्रत्येक—1020 बोतल,पार्टी स्पेशल अग्रेजी शराब 750 एमएल प्रत्येक –288 बोतल,डिस्काउन्ट अग्रेजी शराब 750 एमएल प्रत्येक- 288 बोतल,डिस्काउन्ट अग्रेजी शराब 375 एमएल प्रत्येक-600 बोतल,पार्टी स्पेशल अग्रेजी शराब 375 एमएल प्रत्येक -576 बोतल,डिस्काउन्ट अग्रेजी शराब 180 एमएल प्रत्येक- 96 बोतल, पार्टी स्पेशल अग्रेजी शराब 180 एमएल प्रत्येक-1104 बोतल कुल 3972 बोतल/ 1854 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो में क्रिसन उर्फ कृष्णा पुत्र जनकराज सा0 77/128 गोपाल कालोनी बगबरी रोड जनपद पानीपत हरियाणा, तथा उत्तम सिहं पुत्र सुरेश कुमार सा0 कबरी थाना माडल टाउन जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/23 धारा 63/72 आब0 अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया ! गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 अमित शर्मा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,उ0नि0 प्रमोद कुमार गौतम थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,उ0नि0 शर्मा सिंह यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,हे0का0 मणीन्द्र कुमार राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 चन्द्न यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 राघवेन्द्र मिश्रा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 हरी अनुग्रह सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 चन्द्न प्रकाश मिश्रा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 रामनिवास थाना खड्डा जनपद कुशीनगर,का0 अवनीश सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर शामिल रहे !