बिज़नेसमुख्य समाचार

पंजाब एंड सिंध बैंक को भरोसा, जल्द पार होगा दो लाख करोड़ रुपए के कारोबार का आंकड़ा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : पंजाब एंड सिंध बैंक को भरोसा है कि ऋण में मजबूत वृद्धि से वह जल्द दो लाख करोड़ रुपए के कारोबार का आंकड़ा पार लेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने यह बात कही। साहा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का ऋण 17 प्रतिशत बढ़कर 78,049 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कारोबार में वृद्धि हमारे अनुमान के अनुरूप है। वहीं संपत्ति की गुणवत्ता जैसे अन्य प्रमुख मानदंड भी नियंत्रण में हैं।”

बैंक का चालू खाता और बचत खाता दिसंबर तिमाही के अंत में 11.33 प्रतिशत बढ़कर 36,460 करोड़ रुपए हो गया। साहा ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 के अंत में कुल कारोबार 12.26 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा। उन्होंने नई पहल के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button