ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मेलबर्न : दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका ने पुष्टि की है कि वह सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी। आयोजकों ने रविवार को ट्वीट करके पुष्टि की कि 2019 और 2021 की चैंपियन जापान की ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।
आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई हैं। हमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में उनकी कमी खलेगी।’ 25 साल की ओसाका विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर खिसक गई हैं और वह सितंबर में टोक्यो में दूसरे दौर में हटने के बाद से नहीं खेली हैं। ओसाका की जगह डेयाना यास्त्रेमस्का को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 16 जनवरी से शुरू होगा और पहले ही कई अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट चुके हैं। दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज टखने की चोट के कारण शनिवार को टूर्नामेंट से हट गए। पूर्व फाइनलिस्ट सिमोना हालेप भी इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी जबकि वीनस विलियम्स ने भी ऑकलैंड में अभ्यास के दौरान चोटिल होने के बाद वाइल्ड कार्ड लौटा दिया है।
(जी.एन.एस)