रहस्यमई बीमारी के चपेट में आया पूरा परिवार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में रहस्यमई बीमारी से गांव के एक ही परिवार के 9 लोगों,बीमारी की चपेट में आने से की मौत जिला अस्पताल में भर्ती अवधेश ने बताया कि 2 माह पहले उसको फोड़े निकले थे बाद सूजन आ गई और सफेद दाने उसके बाद शरीर में कमजोरी हो गई, हाथों की उंगलियों भी टेढ़ी हो गई है, जो सीधी नहीं हो रही है और काले धब्बे पड़ गए, अखिलेश ने बताया कि उसने कई डॉक्टरों को दिखाया पर कोई फायदा नहीं हुआ, अवधेश के मुताबिक उसके परिवार में सबसे पहले यह बीमारी उसके बड़े भाई को हुई उसके बाद एक-एक करके परिवार के सभी लोग इसकी चपेट में आ गए, इसी बीमारी से उसकी एक बहन की मौत भी हो चुकी है छुआछूत की बीमारी समझकर गांव के लोगों ने भी दूरी बना ली है काम धंधे को भी नहीं जा सकते पूरा परिवार इस बीमारी की चपेट में है परिवार के सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वहीं जानकार डॉक्टरों का कहना है कि न्यूरो लॉजिकल बीमारी के चलते इसकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है इसके बाद ही सभी का इलाज संभव हो पाएगा।