महापौर ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया:बोले- पानी बांटने में कोई भी अधिकारी-पार्षद पक्षपात न करे, मेरे लिए पूरा शहर समान
महापौर ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया:बोले- पानी बांटने में कोई भी अधिकारी-पार्षद पक्षपात न करे, मेरे लिए पूरा शहर समान
सोमवार सुबह मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने टंकियों में पानी के वितरण की मॉनिटरिंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि मेरे लिए पूरा शहर समान है, इसलिए पानी के वितरण में कोई भी अधिकारी या पार्षद पक्षपात न करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान वाचू पॉइंट से कम पानी आने की स्थिति को लेकर मेयर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए। साथ ही इंदौर तक आने वाले पानी की चोरी की जांच कराने के निर्देश भी दिए। मेयर ने चंदन नगर में बनी पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा और अपर कमिश्नर अभिलाष मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे।
सोमवार सुबह मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने टंकियों में पानी के वितरण की मॉनिटरिंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि मेरे लिए पूरा शहर समान है, इसलिए पानी के वितरण में कोई भी अधिकारी या पार्षद पक्षपात न करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान वाचू पॉइंट से कम पानी आने की स्थिति को लेकर मेयर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए। साथ ही इंदौर तक आने वाले पानी की चोरी की जांच कराने के निर्देश भी दिए। मेयर ने चंदन नगर में बनी पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा और अपर कमिश्नर अभिलाष मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे।