रायसेन में बारिश के बीच अंतिम संस्कार का VIDEO:श्मशान घाट में टीनशेड नहीं, चिता बुझी; लोगों ने पेट्रोल डालकर दोबारा जलाई
रायसेन में बारिश के बीच अंतिम संस्कार का VIDEO:श्मशान घाट में टीनशेड नहीं, चिता बुझी; लोगों ने पेट्रोल डालकर दोबारा जलाई
रायसेन के बनखेड़ी गांव में एक ग्रामीण का बरसते पानी में अंतिम संस्कार किया गया। बारिश के चलते चिता बुझ गई तो पेट्रोल डालकर दोबारा जलाई गई। घटना मंगलवार की है। जिसका वीडियो बुधवार रात सामने आया था। बनखेड़ी में श्मशान घाट पर टीनशेड नहीं है, जिस कारण हर साल बरसात के समय ग्रामीणों को इसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। लोगों ने बताया कि गांव के कंछेदीलाल का अंतिम संस्कार श्मशान में टीनशेड न होने के कारण अचानक हुई बारिश से दो बार करना पड़ा। पेट्रोल डालकर दोबारा चिता जलाई गई
बारिश के कारण चिता की आग बुझ गई और अधजला शव भीग गया। श्मशान घाट कीचड़ से भर गया। अंतिम संस्कार में शामिल लोग छतरी के साथ वहीं रुके रहे। बाद में पेट्रोल का इस्तेमाल करके दोबारा चिता जलाई गई और अंतिम संस्कार पूरा किया गया। जनप्रतिनिधियों और जनपद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में विकास सिर्फ कागजों तक सीमित है। श्मशान घाट के निर्माण में अनियमितताएं की गई हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनपद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 'जल्द लगाया जाएगा टीनशेड'
जनपद सीईओ पूजा जैन ने कहा है कि श्मशान घाट में जल्द ही टीनशेड लगाए जाएंगे। बता दें कि रायसेन जिले के कई गांवों में आज भी श्मशान घाटों पर टीनशेड या पक्के चबूतरे नहीं हैं, जिससे बारिश के मौसम में लोगों को अंतिम संस्कार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रायसेन के बनखेड़ी गांव में एक ग्रामीण का बरसते पानी में अंतिम संस्कार किया गया। बारिश के चलते चिता बुझ गई तो पेट्रोल डालकर दोबारा जलाई गई। घटना मंगलवार की है। जिसका वीडियो बुधवार रात सामने आया था। बनखेड़ी में श्मशान घाट पर टीनशेड नहीं है, जिस कारण हर साल बरसात के समय ग्रामीणों को इसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। लोगों ने बताया कि गांव के कंछेदीलाल का अंतिम संस्कार श्मशान में टीनशेड न होने के कारण अचानक हुई बारिश से दो बार करना पड़ा। पेट्रोल डालकर दोबारा चिता जलाई गई
बारिश के कारण चिता की आग बुझ गई और अधजला शव भीग गया। श्मशान घाट कीचड़ से भर गया। अंतिम संस्कार में शामिल लोग छतरी के साथ वहीं रुके रहे। बाद में पेट्रोल का इस्तेमाल करके दोबारा चिता जलाई गई और अंतिम संस्कार पूरा किया गया। जनप्रतिनिधियों और जनपद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में विकास सिर्फ कागजों तक सीमित है। श्मशान घाट के निर्माण में अनियमितताएं की गई हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जनपद अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 'जल्द लगाया जाएगा टीनशेड'
जनपद सीईओ पूजा जैन ने कहा है कि श्मशान घाट में जल्द ही टीनशेड लगाए जाएंगे। बता दें कि रायसेन जिले के कई गांवों में आज भी श्मशान घाटों पर टीनशेड या पक्के चबूतरे नहीं हैं, जिससे बारिश के मौसम में लोगों को अंतिम संस्कार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।