मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लिया जायजा : व्यवस्था दुरुस्त रखने दिया आवश्यक निर्देश
Chief Minister Vishnudev Sai government completes one year

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने लिया जायजा : व्यवस्था दुरुस्त रखने दिया आवश्यक निर्देश रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर साइंस काॅलेज में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज जायजा लिया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत उपस्थित थे। मंत्री श्री कश्यप ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई रखने, शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। मंत्री श्री कश्यप ने प्रवेश द्वार और निकासी द्वार में फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए, ताकि अलग-अलग वर्ग के लोगों को कार्यक्रम स्थल में पहुंचने में दिक्कतें न हो। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, जनसंपर्क अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो, अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा भी उपस्थित थे