ईस्ट कोस्ट रेल्वे के जीएम परमेश्वर फुंकवाल पहुंचे बचेली

GM of East Coast Railway Parmeshwar Phunkwal reached Bacheli

ईस्ट कोस्ट रेल्वे के जीएम परमेश्वर फुंकवाल पहुंचे बचेली

रेल्वे स्टेशन, लोडिंग प्लांट, खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 12 दिसंबर। गुरुवार को पूर्व तटीय रेल्वे (ईस्ट कोस्ट रेल्वे )के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल (आईआरएसई) दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली पहुंचे। बचेली रेल्वे स्टेशन पर एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोडिंग प्लंाट का निरीक्षण कर खनन क्षेत्रों का दौरा किया। वापस आकर गेस्ट हाउस में अधिकारियो के साथ बैठक में शामिल हुए। दोपहर भोजन के बाद जगदलपुर के लिए रवाना हुए। छत्तीसगढ़ से चर्चा में रेल्वे कर्मचारियों के आवास एवं कॉलोनी की सडक़ की जर्जर व्यवस्था को लेकर पूछे गये सवाल पर उनके द्वारा जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा उनको अपेालो अस्पताल के बाजू से रेल्वे स्टेशन जाने वाली मार्ग की खराब स्थिति से भी अवगत कराया गया। उनके दौरे के दौरान कार्मिक सहायक महाप्रबंधक सौरभ सिंह, सहायक महाप्रबंधक तिरूपत राव एवं रेल्वे के उच्चाधिकारियो की मौजूदगी रही। सुरक्षा में रेल्वे पुलिस बल, सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस केे अधिकारी व जवान तैनात रहे। ज्ञात हो कि भारतीय रेल्वे इंजीनियर्स सेवा के 1988 बैच के अधिकारी परमेश्वर ने पिछले छह माह पहले ही पूर्व तट रेल्वे भुवनेश्वर के महाप्रबंधक का पदभार संभाला है। जीएम बनने के बाद पहली बार बस्तर दंतेवाड़ा के दौरे में आये थे। यहां नियुक्ति से पहले उन्होंने पश्चिमी रेल्वे मुंबई में प्रिसिंपल चीफ इंजीनियर के रूप में कार्य किया है। उन्होंने आरडीएसओ में अपने कार्यकाल के दौरान गति बढ़ाने के लिए टै्रक और पुलों के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेल्वे इंजीनियरिंग के अलावा उन्हें मानव संसाधन कार्यो, अनुसंधान, डिजाइन में व्यापक अनुभव है। एनएमडीसी लौह अयस्क अग्रणी कंपनी है जो लौह अयस्क उत्पाद रेल्वे के माध्यम से विशाखापट्टनम एवं अन्य जगहो पर भेजा जाता है। जीएम ने यहॉ की परिचालन दक्षता व अन्य की जानकारी हासिल की।