द इटरनल मेवाड़ अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव में इंदौर की आर्टिस्ट:नम्रता के स्क्ल्पचर मयूर और नवीन शैली में बनाए अर्धनारीश्वर स्वरूप की जमकर तारीफ

Indore artist at The Eternal Mewar International Art Festival

द इटरनल मेवाड़ अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव में इंदौर की आर्टिस्ट:नम्रता के स्क्ल्पचर मयूर और नवीन शैली में बनाए अर्धनारीश्वर स्वरूप की जमकर तारीफ

द इटरनल मेवाड़ अंतरराराष्ट्रीय कला उत्सव 2024 सिटी पेलेस उदयपुर में आयोजित हुआ। 17 से19 दिसंबर तक इस तीन दिवसीय आयोजन में दुबई और भारत के अलग अलग हिस्सों से आए 30 कलाकारों ने भाग लिया। इंदौर से नम्रता दानीवर भार्गव ने भाग लिया। इस कला उत्सव में नम्रता द्वारा बनाए गए स्क्ल्पचर मयूर और नवीन शैली में बनाए गए अर्धनारीश्वर स्वरूप की कलाकृतियों को खूब पसंद किया गया।