अब नहीं बचेंगे, नम्बर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाले, दो जेल गए
number plate

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 24 नवंबर। ई चालान से बचने, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने जेल भेजा गया। बीते 20 नवंबर को अरूण अवस्थी एवं दीपक देवांगन एएसपी यातायात रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी। कि किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर का फर्जी तरीके से उपयोग कर संचालित किया जा रहा है जिसका ई चालान प्राप्त हुआ है, ऐसे वाहन चालकों को पकडक़र आवश्यक कार्यवाही करने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। शिकायत पर आईटीएमएस की मदद से तस्दीक करने पर जारी ई-चालान में जो फूटेज कैप्चर हुआ है वह आवेदकों का वाहन नंबर तो था किंतु वाहन उनका नही था। फूटेज जूम करके देखने पर आरोपी चालक मोह. अहमद ताज नगर पंडरी रायपुर अपने बाइक सीजी04 पीसी 3559 में नम्बर टेंपरिंग कर संचालित किया जा रहा था। दूसरे आवेदन के आरोपी भावेश सावरकर द्वारा अपने बाइक सीजी04 पीटी 5289 में नम्बर टेंपरिंग कर आवेदक के नम्बर का उपयोग कर संचालित किया जा रहा था। उक्त वाहन चालकों के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 का उल्लंघन किये जाने के कारण आवेदकों के मोबाईल नंबर पर ई-चालान पहुंचा। आरोपी मोह. अहमद ताज नगर की बाइक सीजी04 पीसी 3569 को सर्च करने पर कुल 9 ई-चालान जारी हुआ है जिसका 39000=00 रू समन शुल्क लंबित थे। इसी प्रकार आरोपी भावेश सावरकर राजा तालाब कि बाइक क्रमंाक सीजी04 पीटी5289 को सर्च करने पर कुल 04 ई-चालान पर 14,000=00 रू. समन शुल्क लंबित था। शिकायत के आधार पर पतासाजी किये जाने पर आरोपियों द्वारा अपने-अपने वाहन मोटर सायकल/स्कुटी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करना पाया गया। दोनों के विरूद्व थाना सिविल लाईन रायपुर में धारा 318(4), 319(2), 338, 336 (3), 340(2) 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 2019 - 24 तक 4,04,968 ई चालान बता दे कि राजधानी में आईटीएमएस के जरिए चालकों के विरूद्ध लगातार ई-चालान जारी किया जा रहा है। वर्ष 2019 से 2024 तक कुल 4,04,968 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान जारी किया गया है जिसमें लगभग 16 करोड रूपये समन शुल्क राशि वसूला गया है। ई-चालान कार्यवाही से बचने के लिए कई वाहन चालकों द्वारा जानबूझ अपने वाहन के नम्बर प्लेट के नम्बर को टेंपरिंग कर संचालित किया जा रहा है। यातायात पुलिस शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभियान चलाकर नम्बर टेंपरिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगी। ऐसे वाहनों के संज्ञान में आने पर वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की कार्यवाही की जाएगी।