इंदौर से धुलिया पहुंचे सांई भक्त, हुआ स्वागत-सत्कार:मार्ग में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरण सहित कर रहे कई सेवा कार्य
इंदौर से धुलिया पहुंचे सांई भक्त, हुआ स्वागत-सत्कार:मार्ग में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरण सहित कर रहे कई सेवा कार्य
इंदौर से शिर्डी तक 425 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले सांई भक्त आठवें दिन धुलिया पहुंचे। जहां सभी सांई भक्तों का स्वागत-सत्कार ग्रामीणों द्वारा किया गया। सांई भक्त एक दिन में 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं, वहीं मार्ग में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरण सहित कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सांई भक्त प्रदीप यादव ने बताया कि स्व. सुरेंद्र पाठक एवं स्व. रज्जू पंचोली की स्मृति में निकली इंदौर से शिर्डी पदयात्रा का यह 19वां वर्ष हैं। ज्ञात हो कि 23 दिसंबर को बड़ा गणपति मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ इस पदयात्रा की शुरुआत हुई थी। पदयात्री शिर्डी के अलग-अलग पड़ावों को पार कर सोमवार को धुलिया पहुंच चुके हैं। धुलिया सांई समिति से जुड़े राजेश जोशी, गणेश बांगड़ और राजू बडक़े ने सांई बाबा की पालकी की अगवानी की। साथ ही सभी पदयात्रियों पर फूलों की पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ज्ञानेश्वर होल्कर, समीर जोशी, सुनील वालेकर, मधुकर बुद्धे, राज साहू, संतोष भुसारी, विजय देवड़ा, जीतू शर्मा, राजेश जैन, हरीश बोमले, गोपाल शर्मा, सुमित कुशवाह, रिंकू गौर, राधेश्याम विश्वकर्मा, सुनीता सोनी सहित सैकड़ों पदयात्री, सांई भक्त व ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी पदयात्री 4 जनवरी को शिर्डी पहुंचेंगे और सांई बाबा से शहर की खुशहाली और समृद्धि के लिए भी मंगल कामना करेंगे।
इंदौर से शिर्डी तक 425 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले सांई भक्त आठवें दिन धुलिया पहुंचे। जहां सभी सांई भक्तों का स्वागत-सत्कार ग्रामीणों द्वारा किया गया। सांई भक्त एक दिन में 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं, वहीं मार्ग में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरण सहित कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सांई भक्त प्रदीप यादव ने बताया कि स्व. सुरेंद्र पाठक एवं स्व. रज्जू पंचोली की स्मृति में निकली इंदौर से शिर्डी पदयात्रा का यह 19वां वर्ष हैं। ज्ञात हो कि 23 दिसंबर को बड़ा गणपति मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ इस पदयात्रा की शुरुआत हुई थी। पदयात्री शिर्डी के अलग-अलग पड़ावों को पार कर सोमवार को धुलिया पहुंच चुके हैं। धुलिया सांई समिति से जुड़े राजेश जोशी, गणेश बांगड़ और राजू बडक़े ने सांई बाबा की पालकी की अगवानी की। साथ ही सभी पदयात्रियों पर फूलों की पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ज्ञानेश्वर होल्कर, समीर जोशी, सुनील वालेकर, मधुकर बुद्धे, राज साहू, संतोष भुसारी, विजय देवड़ा, जीतू शर्मा, राजेश जैन, हरीश बोमले, गोपाल शर्मा, सुमित कुशवाह, रिंकू गौर, राधेश्याम विश्वकर्मा, सुनीता सोनी सहित सैकड़ों पदयात्री, सांई भक्त व ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी पदयात्री 4 जनवरी को शिर्डी पहुंचेंगे और सांई बाबा से शहर की खुशहाली और समृद्धि के लिए भी मंगल कामना करेंगे।