खारंग नदी से हो रहा था रेत का चोरी-छिपे खनन, 7 ट्रैक्टर जब्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 4जून।खनिज विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है।मंगलवार3जूनको बिलासपुर खनिज विभाग की टीम नेरतनपुर,लखराम,अकलतरी,सरवनदेवरी,गढ़वट और चोरहादेवरीइलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरानखारंग नदीसे चोरी-छिपे रेत निकालकर ले जाते6ट्रैक्टरऔरईंट ले जा रहा1ट्रैक्टर,कुल7वाहन जब्तकिए गए। ये सभी वाहनचोरहादेवरी,गढ़वट और सरवन देवरीइलाके में खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। विभाग ने नियमों के तहत सभी वाहनों कोजब्त कर रतनपुर थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया है।

खारंग नदी से हो रहा था रेत का चोरी-छिपे खनन, 7 ट्रैक्टर जब्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 4जून।खनिज विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है।मंगलवार3जूनको बिलासपुर खनिज विभाग की टीम नेरतनपुर,लखराम,अकलतरी,सरवनदेवरी,गढ़वट और चोरहादेवरीइलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरानखारंग नदीसे चोरी-छिपे रेत निकालकर ले जाते6ट्रैक्टरऔरईंट ले जा रहा1ट्रैक्टर,कुल7वाहन जब्तकिए गए। ये सभी वाहनचोरहादेवरी,गढ़वट और सरवन देवरीइलाके में खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। विभाग ने नियमों के तहत सभी वाहनों कोजब्त कर रतनपुर थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया है।