ग़ज़ा में हमास के विरोध में सड़कों पर उतरे फ़लस्तीनी, क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग

-रुश्दी अबॉउलौफ़, एलेक्स बॉयड ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसराइल और ग़ज़ा के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब लोग इतनी बड़ी तादाद में हमास के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होकर सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हमास अब सत्ता छोड़ दे. इस बीच, मास्क लगाए हमास के लड़ाकों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बलपूर्वक तितर-बितर करने की कोशिश की. कुछ लड़ाकों के हाथों में हथियार भी थे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट भी की. वहीं, हमास के आलोचक माने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ वायरल किए. इनमें उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया की सड़कों पर कई युवा नज़र आए. वो नारे लगा रहे थे कि बाहर...बाहर...बाहर...हमास बाहर जाओ... हालांकि, हमास के समर्थक माने जाने वाले समूहों ने इस मामले में हमास का बचाव किया. हमास के समर्थकों ने इन प्रदर्शनों को कम महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले गद्दार हैं. इस मामले पर हमास की ओर से कोई बयान नहीं आया है.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ा में हमास के विरोध में सड़कों पर उतरे फ़लस्तीनी, क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग
-रुश्दी अबॉउलौफ़, एलेक्स बॉयड ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसराइल और ग़ज़ा के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब लोग इतनी बड़ी तादाद में हमास के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होकर सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हमास अब सत्ता छोड़ दे. इस बीच, मास्क लगाए हमास के लड़ाकों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बलपूर्वक तितर-बितर करने की कोशिश की. कुछ लड़ाकों के हाथों में हथियार भी थे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट भी की. वहीं, हमास के आलोचक माने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ वायरल किए. इनमें उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया की सड़कों पर कई युवा नज़र आए. वो नारे लगा रहे थे कि बाहर...बाहर...बाहर...हमास बाहर जाओ... हालांकि, हमास के समर्थक माने जाने वाले समूहों ने इस मामले में हमास का बचाव किया. हमास के समर्थकों ने इन प्रदर्शनों को कम महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले गद्दार हैं. इस मामले पर हमास की ओर से कोई बयान नहीं आया है.(bbc.com/hindi)