जालंधर के एक महिला के साथ फ्लाइट में दर्दनाक हादसा, कनाडा की फ्लाइट में हुई मौत
जालंधर जालंधर के एक महिला के साथ फ्लाइट में दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली...

जालंधर
जालंधर के एक महिला के साथ फ्लाइट में दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला की कनाडा की फ्लाइट में मौत हो गई, जिसकी पहचान परमजीत कौर गिल निवासी भोगपुर, जालंधर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला कनाडा के एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर जा रही थी। इसी दौरान उसकी फ्लाइट में ही तबीयत खराब हो गई।
इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग किसी अन्य एयरपोर्ट पर की गई। लेकिन अफसोस अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने परमजीत कौर को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक परमजीत कौर अपनी बेटी से मिलने कनाडा गई थी। कनाडा में घूमते समय उसकी फ्लाइट में अचानक तबीयत खराब हो गई। परमजीत कौर की मौत से परिवार में शोक की लहर है।