तुर्की में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी, अर्दोआन ने लगाए ये आरोप

तुर्की में इस्तांबुल के मेयर इकराम इमामोअलु की गिरफ्तारी के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी इकराम इमामोअलु को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. ये कार्रवाई इमामोअलु को 2028 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने से कुछ ही दिन पहले की गई. इसके बाद से ही इमामोअलु के समर्थक सड़कों पर उतर आए. गुरुवार से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जारी है. तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार रात को देशभर में 343 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इमामोअलु शनिवार को इस्तांबुल की एक अदालत में पेश हुए और अभियोक्ताओं ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों में उनकी औपचारिक गिरफ़्तारी की अपील की. इमामोअलु ने ख़ुद पर लगे आरोपों से से इनकार किया है. वहीं अपने भाषण में अर्दोआन ने बढ़ते प्रदर्शनों की निंदा की है. उन्होंने इमामोअलु की विपक्षी रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (सीएचपी) पर शांति भंग करने और लोगों को ध्रुवीकृत करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.(bbc.com/hindi)

तुर्की में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी, अर्दोआन ने लगाए ये आरोप
तुर्की में इस्तांबुल के मेयर इकराम इमामोअलु की गिरफ्तारी के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के प्रतिद्वंद्वी इकराम इमामोअलु को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. ये कार्रवाई इमामोअलु को 2028 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने से कुछ ही दिन पहले की गई. इसके बाद से ही इमामोअलु के समर्थक सड़कों पर उतर आए. गुरुवार से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जारी है. तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार रात को देशभर में 343 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इमामोअलु शनिवार को इस्तांबुल की एक अदालत में पेश हुए और अभियोक्ताओं ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों में उनकी औपचारिक गिरफ़्तारी की अपील की. इमामोअलु ने ख़ुद पर लगे आरोपों से से इनकार किया है. वहीं अपने भाषण में अर्दोआन ने बढ़ते प्रदर्शनों की निंदा की है. उन्होंने इमामोअलु की विपक्षी रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (सीएचपी) पर शांति भंग करने और लोगों को ध्रुवीकृत करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.(bbc.com/hindi)