परमाणु समझौते पर अमेरिका-ईरान के बीच कल होने वाली बैठक टली, अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या कहा
परमाणु समझौते पर अमेरिका-ईरान के बीच कल होने वाली बैठक टली, अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या कहा
अमेरिका-ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर शनिवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता को फिलहाल टाल दिया गया है.
दोनों देशों के बीच वार्ता की मध्यस्थता कर रहे ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शनिवार 3 मई को होने वाली अमेरिका-ईरान बैठक को टाल दिया गया है.
उन्होंने लिखा कि बैठक की अगली तारीख़ की घोषणा दोनों देशों की आपसी सहमति से की जाएगी.
ओमानी विदेश मंत्री के इस पोस्ट के बारे में बीबीसी फ़ारसी के एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, चौथे दौर की वार्ता में अमेरिका की भागीदारी का समय और स्थान कभी निर्धारित नहीं किया गया था.
ब्रूस ने आगे कहा, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि वार्ता में हमारे प्रतिनिधि जो कह रहे हैं, उसके आधार पर मुझे संदेह है कि निकट भविष्य में कुछ होगा, और जैसे ही हमें डिटेल मिलेगी, हम उसकी जानकारी देंगे.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों को चेतावनी दी है कि वे ईरान से तेल खरीदना बंद कर दें या फिर अतिरिक्त अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
चौथे दौर की वार्ता स्थगित होने की ख़बर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को ईरान को हूतियों का समर्थन करने की कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी.(bbc.com/hindi)
अमेरिका-ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर शनिवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता को फिलहाल टाल दिया गया है.
दोनों देशों के बीच वार्ता की मध्यस्थता कर रहे ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शनिवार 3 मई को होने वाली अमेरिका-ईरान बैठक को टाल दिया गया है.
उन्होंने लिखा कि बैठक की अगली तारीख़ की घोषणा दोनों देशों की आपसी सहमति से की जाएगी.
ओमानी विदेश मंत्री के इस पोस्ट के बारे में बीबीसी फ़ारसी के एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, चौथे दौर की वार्ता में अमेरिका की भागीदारी का समय और स्थान कभी निर्धारित नहीं किया गया था.
ब्रूस ने आगे कहा, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि वार्ता में हमारे प्रतिनिधि जो कह रहे हैं, उसके आधार पर मुझे संदेह है कि निकट भविष्य में कुछ होगा, और जैसे ही हमें डिटेल मिलेगी, हम उसकी जानकारी देंगे.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों को चेतावनी दी है कि वे ईरान से तेल खरीदना बंद कर दें या फिर अतिरिक्त अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
चौथे दौर की वार्ता स्थगित होने की ख़बर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को ईरान को हूतियों का समर्थन करने की कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी.(bbc.com/hindi)