बैतूल में विवाहिता ने जहर खाया:इलाज के दौरान हुई मौत; तीन दिन पहले मायके आई थी

बैतूल में मायके आई एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना बैतूल गंज थाना इलाके की है, जबकि महिला आमला थाना इलाके की रहने वाली है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने बुधवार महिला दीना उईके पति राजेश (30) का पीएम करवाया है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक, महिला आमला थाना इलाके के हसलपुर की रहने वाली है। महिला का मायका बैतूल गंज थाना इलाके के बोड़ी बगवाड़ का है। यह महिला रविवार को ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। यहां उसने खेत जुताई पर लिया हुआ है, जिस पर काम करने आई थी। मंगलवार रात उसने जहर खा लिया, जिसके बाद परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला ने जहर क्यों खाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग डायरी गंज पुलिस को भेजी है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब 10 साल पहले बगवाड़ से हसलपुर में हुई थी।

बैतूल में विवाहिता ने जहर खाया:इलाज के दौरान हुई मौत; तीन दिन पहले मायके आई थी
बैतूल में मायके आई एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना बैतूल गंज थाना इलाके की है, जबकि महिला आमला थाना इलाके की रहने वाली है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने बुधवार महिला दीना उईके पति राजेश (30) का पीएम करवाया है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक, महिला आमला थाना इलाके के हसलपुर की रहने वाली है। महिला का मायका बैतूल गंज थाना इलाके के बोड़ी बगवाड़ का है। यह महिला रविवार को ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। यहां उसने खेत जुताई पर लिया हुआ है, जिस पर काम करने आई थी। मंगलवार रात उसने जहर खा लिया, जिसके बाद परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला ने जहर क्यों खाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग डायरी गंज पुलिस को भेजी है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब 10 साल पहले बगवाड़ से हसलपुर में हुई थी।