मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मच्छर:जबलपुर में पानी की सील बंद बोतल में ग्राहक को मिला मृत मच्छर

जबलपुर के रामपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। केसरवानी आइसक्रीम पार्लर में एक ग्राहक को सील बंद मिनरल वाटर की बोतल में मृत मच्छर मिला। घटना तब हुई जब ग्राहक ने दुकान से पानी की बोतल खरीदी। बोतल खोलने पर उसमें मृत मच्छर देखकर ग्राहक हैरान रह गया। उसने तुरंत दुकानदार को इसकी शिकायत की। दुकान संचालक संदीप केशरवानी ने बताया कि उन्होंने एक पूरा पैक बेचा था। जब ग्राहक को एक बोतल में मच्छर मिला, तो वह नाराज होकर दुकान पर वापस आया और बोतल लौटा गया। दुकानदार ने इस मामले में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया, लेकिन प्योरा कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक वॉटर प्लांट में ऐसी घटना का होना असंभव है। हालांकि, अगर प्लांट मैनुअली संचालित है तो ऐसी घटना की संभावना हो सकती है। बहरहाल ये जांच का विषय है।

मिनरल वाटर की सील पैक बोतल में मच्छर:जबलपुर में पानी की सील बंद बोतल में ग्राहक को मिला मृत मच्छर
जबलपुर के रामपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। केसरवानी आइसक्रीम पार्लर में एक ग्राहक को सील बंद मिनरल वाटर की बोतल में मृत मच्छर मिला। घटना तब हुई जब ग्राहक ने दुकान से पानी की बोतल खरीदी। बोतल खोलने पर उसमें मृत मच्छर देखकर ग्राहक हैरान रह गया। उसने तुरंत दुकानदार को इसकी शिकायत की। दुकान संचालक संदीप केशरवानी ने बताया कि उन्होंने एक पूरा पैक बेचा था। जब ग्राहक को एक बोतल में मच्छर मिला, तो वह नाराज होकर दुकान पर वापस आया और बोतल लौटा गया। दुकानदार ने इस मामले में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया, लेकिन प्योरा कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक वॉटर प्लांट में ऐसी घटना का होना असंभव है। हालांकि, अगर प्लांट मैनुअली संचालित है तो ऐसी घटना की संभावना हो सकती है। बहरहाल ये जांच का विषय है।