मनासा के जेथली गांव में घुसा मगरमच्छ:घर के बाड़े में मिला, एक घंटे में किया रेस्क्यू

नीमच जिले में मनासा तहसील के जेथली गांव में सोमवार सुबह एक अजीब मेहमान ने दस्तक दी। मदनलाल दायमा के घर के बाड़े में एक मगरमच्छ घुस आया। सुबह 5:30 बजे मदनलाल ने वन विभाग के उपवनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मनासा की वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। मगरमच्छ 4 से 5 फीट लंबा था और उसका वजन करीब 30 किलो था। वन विभाग के अनुसार मगरमच्छ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। रेस्क्यू के बाद उसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बीट प्रभारी मनासा और रावतपुरा महेश पाटीदार तथा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपवनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड ने ग्रामीण की सतर्कता और रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई वन्यजीव आबादी क्षेत्र में दिखे तो तुरंत सूचना दें। इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

मनासा के जेथली गांव में घुसा मगरमच्छ:घर के बाड़े में मिला, एक घंटे में किया रेस्क्यू
नीमच जिले में मनासा तहसील के जेथली गांव में सोमवार सुबह एक अजीब मेहमान ने दस्तक दी। मदनलाल दायमा के घर के बाड़े में एक मगरमच्छ घुस आया। सुबह 5:30 बजे मदनलाल ने वन विभाग के उपवनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मनासा की वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। मगरमच्छ 4 से 5 फीट लंबा था और उसका वजन करीब 30 किलो था। वन विभाग के अनुसार मगरमच्छ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। रेस्क्यू के बाद उसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बीट प्रभारी मनासा और रावतपुरा महेश पाटीदार तथा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपवनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड ने ग्रामीण की सतर्कता और रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई वन्यजीव आबादी क्षेत्र में दिखे तो तुरंत सूचना दें। इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।