रतलाम मेडिकल कॉलेज में मरीज-डॉक्टरों के बीच विवाद:एक्स-रे रिपोर्ट लाने की बात पर हंगामा; अधीक्षक बोले- परिजनों ने सस्पेंड कराने की धमकी दी

रतलाम मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात को मरीज और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। मरीज के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगा। इस दौरान डॉक्टरों ने रोका तो हंगामा हो गया। इसके बाद रात में ही मरीज छुट्‌टी लेकर घर चला गया। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पूरे हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शहर के सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इसमें एक बाइक पर सवार बंजली निवासी भरत पिता भेरूलाल और अखिलेश पिता नागेश्वर घायल हो गए थे। दोनों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज किया और पुलिस केस होने की बात कहते हुए एक्स रे करवाया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ ने मरीज के परिजन को एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजन वीडियो बनाने लगा तो डॉक्टर और स्टॉफ ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर जमकर हंगामा हो गया। परिजन ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ पर मारपीट का आरोप लगाया। मेडिकल पुलिस चौकी के संतोषसिंह बामनिया व अन्य ने बीच में पहुंच मामले को शांत कराया। रात में ही मरीज को परिजन डिस्चार्ज कराकर घर ले गए। हॉस्पिटल में हुए हंगामे के बाद बीती देर रात मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा (50) ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 296, 351 (3), 132 बीएनएस के तहत रवि शंकर मालवीय निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया। पूरा घटनाक्रम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में हुआ। एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा था मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया दो बाइक की भिड़ंत होने पर दो घायल अस्पताल आए थे। ज्यादा घायल नहीं होने पर प्राइमरी ट्रीटमेंट कर एमएलसी के लिए एक्सरे करवाया। मरीज के परिजनों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई नहीं चाहिए। इसके लिए उन्होंने लिखित में भी दिया। इस दौरान जेसीबी की टक्कर से दंपती वाला केस आ गया। तब स्टॉफ ने बाइक सवार संबंधित मरीज के परिजन को एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा, तो वह विवाद कर डॉक्टर को कहने लगे- "तू लेकर आ, तेरी जिम्मेदारी है।" इसके बाद को लेकर वह हंगामा कर वीडियो बनाने लगे। सस्पेंड कराने की धमकी दी, इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। जो वीडियो सामने आया वह भी काट-छांट कर वायरल किया है।

रतलाम मेडिकल कॉलेज में मरीज-डॉक्टरों के बीच विवाद:एक्स-रे रिपोर्ट लाने की बात पर हंगामा; अधीक्षक बोले- परिजनों ने सस्पेंड कराने की धमकी दी
रतलाम मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात को मरीज और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। मरीज के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगा। इस दौरान डॉक्टरों ने रोका तो हंगामा हो गया। इसके बाद रात में ही मरीज छुट्‌टी लेकर घर चला गया। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पूरे हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शहर के सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इसमें एक बाइक पर सवार बंजली निवासी भरत पिता भेरूलाल और अखिलेश पिता नागेश्वर घायल हो गए थे। दोनों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज किया और पुलिस केस होने की बात कहते हुए एक्स रे करवाया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टॉफ ने मरीज के परिजन को एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजन वीडियो बनाने लगा तो डॉक्टर और स्टॉफ ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर जमकर हंगामा हो गया। परिजन ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ पर मारपीट का आरोप लगाया। मेडिकल पुलिस चौकी के संतोषसिंह बामनिया व अन्य ने बीच में पहुंच मामले को शांत कराया। रात में ही मरीज को परिजन डिस्चार्ज कराकर घर ले गए। हॉस्पिटल में हुए हंगामे के बाद बीती देर रात मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा (50) ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 296, 351 (3), 132 बीएनएस के तहत रवि शंकर मालवीय निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया। पूरा घटनाक्रम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में हुआ। एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा था मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया दो बाइक की भिड़ंत होने पर दो घायल अस्पताल आए थे। ज्यादा घायल नहीं होने पर प्राइमरी ट्रीटमेंट कर एमएलसी के लिए एक्सरे करवाया। मरीज के परिजनों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई नहीं चाहिए। इसके लिए उन्होंने लिखित में भी दिया। इस दौरान जेसीबी की टक्कर से दंपती वाला केस आ गया। तब स्टॉफ ने बाइक सवार संबंधित मरीज के परिजन को एक्सरे रिपोर्ट लाने को कहा, तो वह विवाद कर डॉक्टर को कहने लगे- "तू लेकर आ, तेरी जिम्मेदारी है।" इसके बाद को लेकर वह हंगामा कर वीडियो बनाने लगे। सस्पेंड कराने की धमकी दी, इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। जो वीडियो सामने आया वह भी काट-छांट कर वायरल किया है।