छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 30 मई। नगर में श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट, सत्वनाद संयमोत्सव समिति द्वारा आयोजित संयम कार्यक्रम हेतु आज शोभायात्रा निकली। 30 मई को संयम ग्रहण करंगे। जोधपुर से संयम ग्रहण करने हेतु 13 वर्षीय, दृढ़ निश्चयी, ज्ञान पिपासु (अल्पवय में 22 आगम कंठस्थ), बाल दीक्षार्थी, मोक्ष पथ गामी, वीर सैनिक मुमुक्षु डुग्गू (रूहान) मेहता का दुर्ग की धरा पर भव्य दीक्षा महोत्सव प्रारंभ है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 30 मई। नगर में श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट, सत्वनाद संयमोत्सव समिति द्वारा आयोजित संयम कार्यक्रम हेतु आज शोभायात्रा निकली। 30 मई को संयम ग्रहण करंगे। जोधपुर से संयम ग्रहण करने हेतु 13 वर्षीय, दृढ़ निश्चयी, ज्ञान पिपासु (अल्पवय में 22 आगम कंठस्थ), बाल दीक्षार्थी, मोक्ष पथ गामी, वीर सैनिक मुमुक्षु डुग्गू (रूहान) मेहता का दुर्ग की धरा पर भव्य दीक्षा महोत्सव प्रारंभ है।