सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई अम्बेडकर जयंती
सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई अम्बेडकर जयंती
ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र शुरू करने एमओयू
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अप्रैल।डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को स्थानीय ऑडिटोरियम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुडक़र कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही हुई और 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान की जानकारी दी और अभियान के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की बात कही।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि आज पंचायतों को सशक्त बनाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में सीएससी और वीएलई सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के राशि का गांव में ही आहरण की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के देश के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समाज को शिक्षा के महत्व को बताया और समाज में भेद भाव को दूर कर समानता लाने का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया।
जल संरक्षण की ली गई शपथ
कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
सभी ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, पानी का संचयन करने और कैच द रैन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने की शपथ ली।
साथ ही पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत नियुक्त पंचायत एंबेसडर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष श्री टोमेंद्र ठाकुर, समाज प्रमुखगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र शुरू करने एमओयू
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अप्रैल।डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को स्थानीय ऑडिटोरियम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुडक़र कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही हुई और 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान की जानकारी दी और अभियान के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की बात कही।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि आज पंचायतों को सशक्त बनाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में सीएससी और वीएलई सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के राशि का गांव में ही आहरण की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के देश के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समाज को शिक्षा के महत्व को बताया और समाज में भेद भाव को दूर कर समानता लाने का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया।
जल संरक्षण की ली गई शपथ
कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
सभी ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, पानी का संचयन करने और कैच द रैन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने की शपथ ली।
साथ ही पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत नियुक्त पंचायत एंबेसडर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष श्री टोमेंद्र ठाकुर, समाज प्रमुखगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।