अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने किया बड़ा एलान
अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने किया बड़ा एलान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को विस्थापित हुई अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसका एलान किया है.
उन्होंने लिखा, मुझे आईसीसी की ओर से यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने बीसीसीआई, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक पहल की है.
शाह ने कहा, जिसके तहत हम विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट और विकास की यात्रा में सहायता प्रदान करेंगे.
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक़, इस सहायता के लिए आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इन खिलाड़ियों को क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में मदद करने के लिए हाथ मिलाया है.
बयान के मुताबिक़, आईसीसी एक विशेष फंड बनाएगा जो सीधे आर्थिक मदद देगा, ताकि ये क्रिकेटर उस खेल को जारी रख सकें जिससे वे प्यार करते हैं और जिसके लिए उन्हें जरूरी संसाधन मिल सकें.
आईसीसी ने बताया कि इसके साथ ही एक प्रोग्राम भी चलाया जाएगा, जिसमें कोचिंग, विश्वस्तरीय सुविधाएं और व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि ये खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें.(bbc.com/hindi)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को विस्थापित हुई अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसका एलान किया है.
उन्होंने लिखा, मुझे आईसीसी की ओर से यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने बीसीसीआई, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक पहल की है.
शाह ने कहा, जिसके तहत हम विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट और विकास की यात्रा में सहायता प्रदान करेंगे.
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक़, इस सहायता के लिए आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इन खिलाड़ियों को क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में मदद करने के लिए हाथ मिलाया है.
बयान के मुताबिक़, आईसीसी एक विशेष फंड बनाएगा जो सीधे आर्थिक मदद देगा, ताकि ये क्रिकेटर उस खेल को जारी रख सकें जिससे वे प्यार करते हैं और जिसके लिए उन्हें जरूरी संसाधन मिल सकें.
आईसीसी ने बताया कि इसके साथ ही एक प्रोग्राम भी चलाया जाएगा, जिसमें कोचिंग, विश्वस्तरीय सुविधाएं और व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि ये खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें.(bbc.com/hindi)