पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8'

मुंबई, 24 मई । मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय के साथ टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग देखी और अपने अनुभव को साझा करते हुए इसे मजेदार बताया। भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अपने पति हिमालय के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, डेट नाइट... मूवी नाइट! पॉपकॉर्न के बिना फिल्म देखने का मजा अधूरा ही लगता है, है ना? आजकल ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो अलग ही होता है। कोई ऐसी फिल्म चुनिए जिसे देखने का मन हो और थोड़ा वक्त निकालकर थिएटर जाकर जरूर देखिए। एक्ट्रेस ने कैप्शन में आगे लिखा, वैसे भी, ये एक ऐसा नाइट आउट होता है जो रोज की उबाऊ जिंदगी से थोड़ा हटकर होता है। साथ ही, यह हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता है जब रोमांस का मतलब था थिएटर में हाथ पकड़कर बैठना और आने वाले सीन का बेसब्री से इंतजार करना।

पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8'
मुंबई, 24 मई । मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय के साथ टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग देखी और अपने अनुभव को साझा करते हुए इसे मजेदार बताया। भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अपने पति हिमालय के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, डेट नाइट... मूवी नाइट! पॉपकॉर्न के बिना फिल्म देखने का मजा अधूरा ही लगता है, है ना? आजकल ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो अलग ही होता है। कोई ऐसी फिल्म चुनिए जिसे देखने का मन हो और थोड़ा वक्त निकालकर थिएटर जाकर जरूर देखिए। एक्ट्रेस ने कैप्शन में आगे लिखा, वैसे भी, ये एक ऐसा नाइट आउट होता है जो रोज की उबाऊ जिंदगी से थोड़ा हटकर होता है। साथ ही, यह हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता है जब रोमांस का मतलब था थिएटर में हाथ पकड़कर बैठना और आने वाले सीन का बेसब्री से इंतजार करना।