अपोलो रोड 80 फीट चौड़ी करने तोड़फोड़, नगर-निगम के खिलाफ कांग्रेस भाजपा नेता एक हुए

कार्रवाई में पक्षपात का आरोप, 500 मकान दुकान ध्वस्त होने की चिंता छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 14मई।नगर निगम द्वारा शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद अब80फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस कार्य के लिए निगम ने कब्जा हटाने का नोटिस भी जारी कर दिया है। इस कार्रवाई से स्थानीय रहवासी चिंता में हैं और विरोध स्वरूप एकजुट हो रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी गरमाने लगी है। मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद,पूर्व पार्षद और स्थानीय लोग एक साथ नजर आए। स्थानीय लोगों की परेशानी ने दोनों दलों के नेताओं को एक साथ खड़ा कर दिया। कलेक्टोरेट का घेराव करने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल से चर्चा में नेताओं ने नगर निगम पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्षविजय केशरवानी,पूर्व पार्षदबजरंग बंजारें,भाजपा पार्षदरेखा सूर्यवंशी,शैलेश देवांगन,कांग्रेस पार्षदकिशोर अहिरवार,रुखमणी बंजारेसहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। निगम की योजना के अनुसार,मास्टर प्लान2031के तहत चांटीडीह शनीचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक24मीटर (80फीट) चौड़ी सड़क बनाई जानी है,जिसके लिए लोगों को निर्माण हटाने का नोटिस भेजा गया है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि अपोलो से मानसी गेस्ट हाउस तक सिर्फ60फीट सड़क प्रस्तावित है और अतिक्रमण भी उसी के अनुसार हटाया गया था। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि शनीचरी रपटा से अपोलो चौक तक भी सड़क60फीट ही बनाई जाए,अन्यथा गरीबों को भारी नुकसान होगा और करीब 500 लोग बेघर हो जाएंगे।

अपोलो रोड 80 फीट चौड़ी करने तोड़फोड़, नगर-निगम के खिलाफ कांग्रेस भाजपा नेता एक हुए
कार्रवाई में पक्षपात का आरोप, 500 मकान दुकान ध्वस्त होने की चिंता छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 14मई।नगर निगम द्वारा शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद अब80फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस कार्य के लिए निगम ने कब्जा हटाने का नोटिस भी जारी कर दिया है। इस कार्रवाई से स्थानीय रहवासी चिंता में हैं और विरोध स्वरूप एकजुट हो रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी गरमाने लगी है। मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद,पूर्व पार्षद और स्थानीय लोग एक साथ नजर आए। स्थानीय लोगों की परेशानी ने दोनों दलों के नेताओं को एक साथ खड़ा कर दिया। कलेक्टोरेट का घेराव करने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल से चर्चा में नेताओं ने नगर निगम पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्षविजय केशरवानी,पूर्व पार्षदबजरंग बंजारें,भाजपा पार्षदरेखा सूर्यवंशी,शैलेश देवांगन,कांग्रेस पार्षदकिशोर अहिरवार,रुखमणी बंजारेसहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। निगम की योजना के अनुसार,मास्टर प्लान2031के तहत चांटीडीह शनीचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक24मीटर (80फीट) चौड़ी सड़क बनाई जानी है,जिसके लिए लोगों को निर्माण हटाने का नोटिस भेजा गया है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि अपोलो से मानसी गेस्ट हाउस तक सिर्फ60फीट सड़क प्रस्तावित है और अतिक्रमण भी उसी के अनुसार हटाया गया था। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि शनीचरी रपटा से अपोलो चौक तक भी सड़क60फीट ही बनाई जाए,अन्यथा गरीबों को भारी नुकसान होगा और करीब 500 लोग बेघर हो जाएंगे।