इसराइली आदेश के बाद उत्तरी ग़ज़ा का आख़िरी अस्पताल भी बंद

-मैलरी मोएंच उत्तरी ग़ज़ा इलाक़े में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला आख़िरी अस्पताल भी बंद हो गया है. इसके डायरेक्टर ने कहा है कि इसराइली सेना ने इस अस्पताल को तुरंत ख़ाली करने का आदेश दिया था. डॉ. मोहम्मद साल्हा ने बीबीसी को बताया कि दो हफ़्ते की घेराबंदी के बाद गुरुवार शाम को जबालिया के अल-अवदा अस्पताल से मरीज़ों को निकाला गया. उनके मुताबिक़ अब उत्तर में कोई स्वास्थ्य सुविधा काम नहीं कर रही है. इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) की ओर से इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. यह मामला तब सामने आया है, जब युद्ध विराम के प्रयास जारी हैं. हमास का कहना है कि वह युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी योजना की अच्छी तरह से समीक्षा कर रहा है. वहीं इस योजना के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस पर इसराइल ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. ग़ज़ा में इसराइल का सैन्य अभियान जारी है. ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में इसराइली हमलों में कम से कम 72 लोगों की मौत हुई है.(bbc.com/hindi)

इसराइली आदेश के बाद उत्तरी ग़ज़ा का आख़िरी अस्पताल भी बंद
-मैलरी मोएंच उत्तरी ग़ज़ा इलाक़े में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला आख़िरी अस्पताल भी बंद हो गया है. इसके डायरेक्टर ने कहा है कि इसराइली सेना ने इस अस्पताल को तुरंत ख़ाली करने का आदेश दिया था. डॉ. मोहम्मद साल्हा ने बीबीसी को बताया कि दो हफ़्ते की घेराबंदी के बाद गुरुवार शाम को जबालिया के अल-अवदा अस्पताल से मरीज़ों को निकाला गया. उनके मुताबिक़ अब उत्तर में कोई स्वास्थ्य सुविधा काम नहीं कर रही है. इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) की ओर से इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. यह मामला तब सामने आया है, जब युद्ध विराम के प्रयास जारी हैं. हमास का कहना है कि वह युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी योजना की अच्छी तरह से समीक्षा कर रहा है. वहीं इस योजना के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस पर इसराइल ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. ग़ज़ा में इसराइल का सैन्य अभियान जारी है. ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में इसराइली हमलों में कम से कम 72 लोगों की मौत हुई है.(bbc.com/hindi)