अब तक 13 की हो चुकी है गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर,1 जून। क्रिकेट मैच में करोड़ो का सट्टा लगाकर अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षडय़ंत्र करने के मामले में शामिल आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पूर्व में 12 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी द्वारा मोटी रकम के ऐवज में अपना खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को आपराधिक कृत्य से अर्जित रकम की लेन-देन करने में उपयोग करने दिया गया था। अभी तक प्रकरण में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपए का दाँव लगाकर खेलवा रहा है।
थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड की गई। मौक़े पर तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी समेत करोड़ों का मशरुका बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 12 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी थी।
आरोपी के जब्त शुदा खातों का बैंक से प्रतिवेदन देकर जानकारी ली गई, जो खाता धारक प्रतीक कश्यप के बैंक खाता में लाखों का ट्राजैक्शन होना पाये जाने पर तलब कर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम प्रतीक कश्यप मायापुर अंबिकापुर का होना बताया। अपने नाम का बैंक खाता खुलवाकर मोटी रकम के एवज में सुधीर गुप्ता एवं उसके साथी विक्की उफऱ् राहुल अग्रवाल को आपराधिक कृत्यों से अर्जित रकम की लेन देन करने हेतु देना बताया गया है, जिसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में उपयोग किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विनबज और स्काईएक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेलाये जाने का गंभीर साक्ष्य मिले हैं। मामले में जांच जारी है।
अब तक 13 की हो चुकी है गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर,1 जून। क्रिकेट मैच में करोड़ो का सट्टा लगाकर अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षडय़ंत्र करने के मामले में शामिल आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पूर्व में 12 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी द्वारा मोटी रकम के ऐवज में अपना खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को आपराधिक कृत्य से अर्जित रकम की लेन-देन करने में उपयोग करने दिया गया था। अभी तक प्रकरण में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपए का दाँव लगाकर खेलवा रहा है।
थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड की गई। मौक़े पर तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी समेत करोड़ों का मशरुका बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 12 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी थी।
आरोपी के जब्त शुदा खातों का बैंक से प्रतिवेदन देकर जानकारी ली गई, जो खाता धारक प्रतीक कश्यप के बैंक खाता में लाखों का ट्राजैक्शन होना पाये जाने पर तलब कर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम प्रतीक कश्यप मायापुर अंबिकापुर का होना बताया। अपने नाम का बैंक खाता खुलवाकर मोटी रकम के एवज में सुधीर गुप्ता एवं उसके साथी विक्की उफऱ् राहुल अग्रवाल को आपराधिक कृत्यों से अर्जित रकम की लेन देन करने हेतु देना बताया गया है, जिसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में उपयोग किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विनबज और स्काईएक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेलाये जाने का गंभीर साक्ष्य मिले हैं। मामले में जांच जारी है।