ग़ज़ा जा रहे जहाज़ को इसराइली सेना ने रोका, ग्रेटा थनबर्ग भी हैं सवार

-जैरोस्लाव लुकिव संस्था फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसराइली सेना ने उनके जहाज़ (यॉट) को रोक लिया है जो ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद लेकर जा रही थी. एफ़एफ़सी ने टेलीग्राम पर बताया कि मदलीन नाम की उनका जहाज़ से उनका संपर्क टूट गया है. साथ ही एफ़एफ़सी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कुछ लोग लाइफ़ जैकेट पहनकर हाथ ऊपर उठाए बैठे हैं. इस बात की अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी इस जहाज़ में मौजूद हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये मिस्र के तट के पास थी. वहीं, इसराइल के विदेश मंत्रालय ने इस जहाज़ के यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा, सेल्फी यॉट पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्हें खाने के लिए सैंडविच और पीने का पानी दिया गया. शो अब ख़त्म हो गया है. इससे पहले इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनकी नौसेना ने जहाज़ को चेतावनी दी थी कि वह एक प्रतिबंधित इलाके की ओर जा रही है, इसलिए उसे रास्ता बदलना होगा. इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा पर नाकाबंदी ज़रूरी है ताकि हमास तक हथियार न पहुंच सकें. फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) एक जन आधारित एकजुटता आंदोलन है, जिसमें दुनिया भर के लोग और संगठन शामिल हैं. यह समूह मिलकर ग़ज़ा पर इसराइल की नाकाबंदी को ख़त्म करने के लिए काम कर रहा है.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ा जा रहे जहाज़ को इसराइली सेना ने रोका, ग्रेटा थनबर्ग भी हैं सवार
-जैरोस्लाव लुकिव संस्था फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसराइली सेना ने उनके जहाज़ (यॉट) को रोक लिया है जो ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद लेकर जा रही थी. एफ़एफ़सी ने टेलीग्राम पर बताया कि मदलीन नाम की उनका जहाज़ से उनका संपर्क टूट गया है. साथ ही एफ़एफ़सी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कुछ लोग लाइफ़ जैकेट पहनकर हाथ ऊपर उठाए बैठे हैं. इस बात की अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी इस जहाज़ में मौजूद हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये मिस्र के तट के पास थी. वहीं, इसराइल के विदेश मंत्रालय ने इस जहाज़ के यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा, सेल्फी यॉट पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्हें खाने के लिए सैंडविच और पीने का पानी दिया गया. शो अब ख़त्म हो गया है. इससे पहले इसराइली विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनकी नौसेना ने जहाज़ को चेतावनी दी थी कि वह एक प्रतिबंधित इलाके की ओर जा रही है, इसलिए उसे रास्ता बदलना होगा. इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा पर नाकाबंदी ज़रूरी है ताकि हमास तक हथियार न पहुंच सकें. फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (एफ़एफ़सी) एक जन आधारित एकजुटता आंदोलन है, जिसमें दुनिया भर के लोग और संगठन शामिल हैं. यह समूह मिलकर ग़ज़ा पर इसराइल की नाकाबंदी को ख़त्म करने के लिए काम कर रहा है.(bbc.com/hindi)