चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों की 11वीं बैठक आयोजित

बीजिंग, 22 मार्च । चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने टोक्यो में जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-यूल के साथ तीन देशों के विदेश मंत्रियों की 11वीं बैठक में भाग लिया। वांग यी ने कहा कि तीन पक्षों की समान कोशिशों से चीन, जापान व दक्षिण कोरिया के नेताओं के 9वें सम्मेलन में निर्धारित 6 कुंजीभूत क्षेत्रों के सहयोग में नया कदम उठाया गया है। तथ्यों से साबित है कि जब तीनों देशों का सहयोग अधिक मजबूत है, तो तीनों देशों का खतरे से मुकाबला करने की क्षमता और विकास का आधार अधिक मजबूत है और जनता के बीच पारस्परिक समझ अधिक गहरी है।

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों की 11वीं बैठक आयोजित
बीजिंग, 22 मार्च । चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने टोक्यो में जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-यूल के साथ तीन देशों के विदेश मंत्रियों की 11वीं बैठक में भाग लिया। वांग यी ने कहा कि तीन पक्षों की समान कोशिशों से चीन, जापान व दक्षिण कोरिया के नेताओं के 9वें सम्मेलन में निर्धारित 6 कुंजीभूत क्षेत्रों के सहयोग में नया कदम उठाया गया है। तथ्यों से साबित है कि जब तीनों देशों का सहयोग अधिक मजबूत है, तो तीनों देशों का खतरे से मुकाबला करने की क्षमता और विकास का आधार अधिक मजबूत है और जनता के बीच पारस्परिक समझ अधिक गहरी है।