दूध तलाई क्षेत्र में पट्टे रद्द कर तोड़े 18 मकान:रसूखदारों का कब्जा कायम, नगर निगम की कार्रवाई पर कमिश्नर बोलीं- एरिया सिक्योर करेंगे

नगर निगम और राजस्व विभाग ने शनिवार सुबह दूध तलाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। चार जेसीबी मशीनों के साथ निगम का अमला सुबह 6 बजे पहुंचा। 18 मकानों को तोड़ा गया, जिन्हें पहले अस्थाई पट्टा दिया गया था, जिसकी मियाद काफी पहले खत्म हो चुकी थी। इससे पहले शुक्रवार शाम को अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बाद लोग रात में ही कमिश्नर प्रियंका राजावत के बंगले पर पहुंचे और मोहलत मांगी, लेकिन प्रशासन ने कोई ढील नहीं दी और शनिवार सुबह से कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने विरोध जताया और घर खाली करने के लिए कुछ वक्त मांगा, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरती। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। डेवलपमेंट की तैयारी: बनेगा पिकनिक स्पॉट कमिश्नर प्रियंका राजावत ने बताया कि दूध तलाई क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां वॉल पिचिंग, पाथवे और वाटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अभी तक जो अतिक्रमण हटाया गया है, वो अस्थाई पट्टों वाले 18 मकानों का था। इनमें रहने वालों को चीराखदान मल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। रसूखदारों का अतिक्रमण नहीं हटा स्थानीय लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दूध तलाई के कैचमेंट एरिया में कई रसूखदारों का कब्जा है, लेकिन उनके खिलाफ न तो सीमांकन हुआ और न ही कार्रवाई। बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक भरत सोनी ने कैचमेंट में ट्रांसफॉर्मर लगाया है। बीजेपी नेता परमजीतसिंह नारंग और कांग्रेस नेता अजय ओझा के रिश्तेदारों के निर्माण भी वहां मौजूद हैं। इस पर कमिश्नर ने कहा, बिजली के ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट किया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई होगी। अधिकारी मौके पर मौजूद रहे कार्रवाई के दौरान कई अफसर मौके पर डटे रहे, जिनमें एसडीएम बजरंग बहादुर, निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत, तहसीलदार महेश सोलंकी, उपायुक्त सचिन सिटोले, इंजीनियर वर्षा घिघोड़े और मोघट टीआई धीरेश धारवाल शामिल हैं। निगम की यह कार्रवाई पहले चरण की मानी जा रही है। लोगों ने कहा कि यह देखना होगा कि कैचमेंट में बने रसूखदारों के निर्माण पर भी बुलडोजर चलता है या नहीं। देखिए मौके से ली गई और भी तस्वीरें...

दूध तलाई क्षेत्र में पट्टे रद्द कर तोड़े 18 मकान:रसूखदारों का कब्जा कायम, नगर निगम की कार्रवाई पर कमिश्नर बोलीं- एरिया सिक्योर करेंगे
नगर निगम और राजस्व विभाग ने शनिवार सुबह दूध तलाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। चार जेसीबी मशीनों के साथ निगम का अमला सुबह 6 बजे पहुंचा। 18 मकानों को तोड़ा गया, जिन्हें पहले अस्थाई पट्टा दिया गया था, जिसकी मियाद काफी पहले खत्म हो चुकी थी। इससे पहले शुक्रवार शाम को अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। इसके बाद लोग रात में ही कमिश्नर प्रियंका राजावत के बंगले पर पहुंचे और मोहलत मांगी, लेकिन प्रशासन ने कोई ढील नहीं दी और शनिवार सुबह से कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने विरोध जताया और घर खाली करने के लिए कुछ वक्त मांगा, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरती। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। डेवलपमेंट की तैयारी: बनेगा पिकनिक स्पॉट कमिश्नर प्रियंका राजावत ने बताया कि दूध तलाई क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां वॉल पिचिंग, पाथवे और वाटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अभी तक जो अतिक्रमण हटाया गया है, वो अस्थाई पट्टों वाले 18 मकानों का था। इनमें रहने वालों को चीराखदान मल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। रसूखदारों का अतिक्रमण नहीं हटा स्थानीय लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दूध तलाई के कैचमेंट एरिया में कई रसूखदारों का कब्जा है, लेकिन उनके खिलाफ न तो सीमांकन हुआ और न ही कार्रवाई। बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक भरत सोनी ने कैचमेंट में ट्रांसफॉर्मर लगाया है। बीजेपी नेता परमजीतसिंह नारंग और कांग्रेस नेता अजय ओझा के रिश्तेदारों के निर्माण भी वहां मौजूद हैं। इस पर कमिश्नर ने कहा, बिजली के ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट किया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई होगी। अधिकारी मौके पर मौजूद रहे कार्रवाई के दौरान कई अफसर मौके पर डटे रहे, जिनमें एसडीएम बजरंग बहादुर, निगम कमिश्नर प्रियंका राजावत, तहसीलदार महेश सोलंकी, उपायुक्त सचिन सिटोले, इंजीनियर वर्षा घिघोड़े और मोघट टीआई धीरेश धारवाल शामिल हैं। निगम की यह कार्रवाई पहले चरण की मानी जा रही है। लोगों ने कहा कि यह देखना होगा कि कैचमेंट में बने रसूखदारों के निर्माण पर भी बुलडोजर चलता है या नहीं। देखिए मौके से ली गई और भी तस्वीरें...