भारत ने महिला एसीटी हॉकी के पहले मैच मलेशिया को 4 . 0 से हराया

राजगीर (बिहार), 11 नवंबर। गत चैम्पियन भारत ने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में सोमवार को मलेशिया को 4 . 0 से हराया । भारत के लिये संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किये। भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है । अन्य मैचों में जापान ने कोरिया से 2 . 2 से ड्रॉ खेला जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15 . 0 से हराया।(भाषा)

भारत ने महिला एसीटी हॉकी के पहले मैच मलेशिया को 4 . 0 से हराया
राजगीर (बिहार), 11 नवंबर। गत चैम्पियन भारत ने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में सोमवार को मलेशिया को 4 . 0 से हराया । भारत के लिये संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किये। भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है । अन्य मैचों में जापान ने कोरिया से 2 . 2 से ड्रॉ खेला जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15 . 0 से हराया।(भाषा)