सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकार से चूका बाघ:फुर्ती दिखाकर भागा बायसन का झुंड; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकार से चूका बाघ:फुर्ती दिखाकर भागा बायसन का झुंड; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में टाइगर और बायसन के बीच रोमांचक नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक बाघ को बायसन के झुंड के पीछे दौड़ते हुए कैमरे में कैद किया। हालांकि, बायसन की फुर्ती और स्पीड के आगे टाइगर नाकाम रहा और शिकार नहीं कर सका। एसटीआर प्रबंधन ने इस 39 सेकेंड के रोमांचक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गुरुवार को यह घटनाक्रम STR के चूरना क्षेत्र में हुआ, जहां जंगल सफारी के दौरान बाघ ने बायसन के झुंड पर हमला करने की कोशिश की। टाइगर ने धीरे-धीरे झुंड की ओर बढ़ते हुए अचानक रफ्तार पकड़ी, लेकिन बायसन उससे भी तेज भाग निकले। शिकार में असफल रहने के बाद बाघ वापस जंगल की ओर लौट गया। STR में बढ़ रहा टाइगर का आकर्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना और मढ़ई क्षेत्र में 62 से ज्यादा बाघ-बाघिन और उनके शावक हैं। यहां अक्सर जंगल सफारी पर आए पर्यटकों को बाघों की दिलचस्प गतिविधियां देखने को मिलती हैं। चार विजुअल्स में देखिए घटनाक्रम... ये खबरें भी पढ़ें - दुम दबाकर भागा टाइगर, भालू ने खदेड़ा; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO आगे आगे दुम दबाकर भागता टाइगर.. और पीछे-पीछे उछल-उछलकर गुर्राता भालू। ये नजारा नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है। जहां एक भालू ने टाइगर को खदेड़ दिया। पूरी खबर पढ़िए... जंगल की सैर करने निकले थे भोपाल के साइकिलिस्ट; तभी सामने आ गया बाघ भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ के अचानक सामने आने से लोग सहम गए। जब टाइगर आगे बढ़ा, तब वे जा सके। पूरी खबर पढ़िए...
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में टाइगर और बायसन के बीच रोमांचक नजारा देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक बाघ को बायसन के झुंड के पीछे दौड़ते हुए कैमरे में कैद किया। हालांकि, बायसन की फुर्ती और स्पीड के आगे टाइगर नाकाम रहा और शिकार नहीं कर सका। एसटीआर प्रबंधन ने इस 39 सेकेंड के रोमांचक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गुरुवार को यह घटनाक्रम STR के चूरना क्षेत्र में हुआ, जहां जंगल सफारी के दौरान बाघ ने बायसन के झुंड पर हमला करने की कोशिश की। टाइगर ने धीरे-धीरे झुंड की ओर बढ़ते हुए अचानक रफ्तार पकड़ी, लेकिन बायसन उससे भी तेज भाग निकले। शिकार में असफल रहने के बाद बाघ वापस जंगल की ओर लौट गया। STR में बढ़ रहा टाइगर का आकर्षण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना और मढ़ई क्षेत्र में 62 से ज्यादा बाघ-बाघिन और उनके शावक हैं। यहां अक्सर जंगल सफारी पर आए पर्यटकों को बाघों की दिलचस्प गतिविधियां देखने को मिलती हैं। चार विजुअल्स में देखिए घटनाक्रम... ये खबरें भी पढ़ें - दुम दबाकर भागा टाइगर, भालू ने खदेड़ा; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO आगे आगे दुम दबाकर भागता टाइगर.. और पीछे-पीछे उछल-उछलकर गुर्राता भालू। ये नजारा नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है। जहां एक भालू ने टाइगर को खदेड़ दिया। पूरी खबर पढ़िए... जंगल की सैर करने निकले थे भोपाल के साइकिलिस्ट; तभी सामने आ गया बाघ भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ के अचानक सामने आने से लोग सहम गए। जब टाइगर आगे बढ़ा, तब वे जा सके। पूरी खबर पढ़िए...