किसान के साथ मारपीट मामले में महिला नेत्री सहित 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज
किसान के साथ मारपीट मामले में महिला नेत्री सहित 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोरबा, 9जून।कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण किसान के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना7जून की शाम की है। एफआईआर8जून को दर्ज की गई है। इस मामले में महिला नेत्री ज्योति महंत समेत तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,ग्राम बरेडीमुड़ा निवासी किसानबलवान सिंह कंवरने बांकीमोंगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह7जून को अपने भाई और मामा के साथ बैल खरीदने हरदीबाजार गया था। बैल खरीदने के बाद वह मोटरसाइकिल से आगे चल रहा था और उसके साथी पैदल पीछे आ रहे थे। रास्ते में रावणभाठा के पास महिला नेत्रीज्योति महंत,अमन सिंह राजपूत,मुकेश राणाऔर अन्य लोगों ने उसे रोककर गालियां देना शुरू कर दीं और मारपीट की।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोरबा, 9जून।कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण किसान के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना7जून की शाम की है। एफआईआर8जून को दर्ज की गई है। इस मामले में महिला नेत्री ज्योति महंत समेत तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,ग्राम बरेडीमुड़ा निवासी किसानबलवान सिंह कंवरने बांकीमोंगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह7जून को अपने भाई और मामा के साथ बैल खरीदने हरदीबाजार गया था। बैल खरीदने के बाद वह मोटरसाइकिल से आगे चल रहा था और उसके साथी पैदल पीछे आ रहे थे। रास्ते में रावणभाठा के पास महिला नेत्रीज्योति महंत,अमन सिंह राजपूत,मुकेश राणाऔर अन्य लोगों ने उसे रोककर गालियां देना शुरू कर दीं और मारपीट की।