पुलिस परिवार के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर, 400 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ
पुलिस परिवार के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर, 400 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ
चेतनाअभियान के तहत हुआ आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 9जून।पुलिस लाइन बिलासपुर में रविवार को पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर वंदे मातरम् मित्र मंडल की पहल पर उनकी सेवा यात्रा के200सप्ताह पूरे होने के मौके पर लगाया गया था। आयोजन में लगभग400पुलिसकर्मी और उनके परिजनोंने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच की,वहीं टाइटन आई प्लस की टीम ने आंखों की जांच की सुविधा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए डी एन बाजपेयी,समाजसेवी प्रेम शंकर सिदार और अपोलो हॉस्पिटल्स के यूनिट हेड अर्नव एस. राहा की मौजूदगी में हुई।
शिविर में हृदय,हड्डी,त्वचा,पेट,स्त्रीरोग,फिजियोथैरेपी,आहार और सामान्य बीमारियों से संबंधित जांचें की गईं। शिविर में शामिल डॉक्टरों में डॉ. एम. पी. सामल,डॉ. रश्मि शर्मा,डॉ. संकेत ठाकरे,डॉ. आकाश गर्ग,डॉ. भव्या स्वर्णकार,डॉ. मंदार गोकाते,डॉ. विक्रम साहूऔर डाइटीशियन वी. चम्पा मजूमदार शामिल रहे।
चेतनाअभियान के तहत हुआ आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 9जून।पुलिस लाइन बिलासपुर में रविवार को पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर वंदे मातरम् मित्र मंडल की पहल पर उनकी सेवा यात्रा के200सप्ताह पूरे होने के मौके पर लगाया गया था। आयोजन में लगभग400पुलिसकर्मी और उनके परिजनोंने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच की,वहीं टाइटन आई प्लस की टीम ने आंखों की जांच की सुविधा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए डी एन बाजपेयी,समाजसेवी प्रेम शंकर सिदार और अपोलो हॉस्पिटल्स के यूनिट हेड अर्नव एस. राहा की मौजूदगी में हुई।
शिविर में हृदय,हड्डी,त्वचा,पेट,स्त्रीरोग,फिजियोथैरेपी,आहार और सामान्य बीमारियों से संबंधित जांचें की गईं। शिविर में शामिल डॉक्टरों में डॉ. एम. पी. सामल,डॉ. रश्मि शर्मा,डॉ. संकेत ठाकरे,डॉ. आकाश गर्ग,डॉ. भव्या स्वर्णकार,डॉ. मंदार गोकाते,डॉ. विक्रम साहूऔर डाइटीशियन वी. चम्पा मजूमदार शामिल रहे।