जीतू परदेशी हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश:शिकायतकर्ता ही निकला हत्यारा, नशे में चलाई थी गोली

शहर के बरौनी स्थित एक ढाबा पर काम करने वाले जीतू परदेशी हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में शिकायतकर्ता लाला यदा ही हत्यारा निकला। उसने ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शराब के नशे में गोली चली थी। युवक की मौत हो जाने के बाद उसने अपने विरोधियों को फंसाने का षड्यंत्र रचा था। वहीं, मृतक के परिजनों का अबतक पता नहीं लगा है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि बड़ौनी स्थित मुकेश प्रजापति के ढाबा पर 30 अक्टूबर की रात जीतू परदेशी की गोली मारकर हत्या कर दी है थी। मामले में पुलिस ने कस्बा निवासी राजेन्द्र उर्फ लला यादव पिता बृजकिशोर यादव की शिकायत पर आरोपी बान सिंह पटेल और नवल पटेल निवासी प्रसूरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। नशे में चल गई गोली विवेचना के दौरान पुलिस के सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फरियादी राजेंद्र उर्फ लला से शक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने परिचितों के साथ ढाबा पर खाना खा रहा था। तभी शराब के नशे में उससे गोली चल गई और जीतू परदेशी के पेट में लगी। जिस से उसकी मौत हो गई। बाद में विरोधियों को फंसाने के उद्देश्य से पूरी कहानी रची गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। परिजनों का नहीं लगा पता पुलिस के मुताबिक मृतक जीतू परदेशी आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। जो क्षेत्र में करीब 6 साल पहले आया था। वह यहां दुकानों और ढाबों पर काम कर अपना गुजारा करता था। पीएम के बाद पुलिस ने शव ने डीफ्रेजर में रखा है। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

जीतू परदेशी हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश:शिकायतकर्ता ही निकला हत्यारा, नशे में चलाई थी गोली
शहर के बरौनी स्थित एक ढाबा पर काम करने वाले जीतू परदेशी हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में शिकायतकर्ता लाला यदा ही हत्यारा निकला। उसने ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शराब के नशे में गोली चली थी। युवक की मौत हो जाने के बाद उसने अपने विरोधियों को फंसाने का षड्यंत्र रचा था। वहीं, मृतक के परिजनों का अबतक पता नहीं लगा है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि बड़ौनी स्थित मुकेश प्रजापति के ढाबा पर 30 अक्टूबर की रात जीतू परदेशी की गोली मारकर हत्या कर दी है थी। मामले में पुलिस ने कस्बा निवासी राजेन्द्र उर्फ लला यादव पिता बृजकिशोर यादव की शिकायत पर आरोपी बान सिंह पटेल और नवल पटेल निवासी प्रसूरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। नशे में चल गई गोली विवेचना के दौरान पुलिस के सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फरियादी राजेंद्र उर्फ लला से शक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने परिचितों के साथ ढाबा पर खाना खा रहा था। तभी शराब के नशे में उससे गोली चल गई और जीतू परदेशी के पेट में लगी। जिस से उसकी मौत हो गई। बाद में विरोधियों को फंसाने के उद्देश्य से पूरी कहानी रची गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। परिजनों का नहीं लगा पता पुलिस के मुताबिक मृतक जीतू परदेशी आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। जो क्षेत्र में करीब 6 साल पहले आया था। वह यहां दुकानों और ढाबों पर काम कर अपना गुजारा करता था। पीएम के बाद पुलिस ने शव ने डीफ्रेजर में रखा है। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।