दाउदी बोहरा समाज की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन:7 टीमें ले रही हिस्सा, हकीमिया स्कूल ग्राउंड पर हो रहा टूर्नामेंट
दाउदी बोहरा समाज की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन:7 टीमें ले रही हिस्सा, हकीमिया स्कूल ग्राउंड पर हो रहा टूर्नामेंट
बुरहानपुर में रविवार को दाउदी बोहरा समाज की ओर से एपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। दाउदी बोहरा समाज की एचएस क्रिक्रेट क्लब के अंतर्गत आलीकदर प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 7 टीमों भाग लिया है। दाउदी बोहरा समाज जमात पीआरओ समिति के को-आर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि आमिल शेख हैदर भाई जमाली और आमिल शेख युसूफ भाई जमाली की अध्यक्षता में 3 दिवसीय आलीकदर प्रीमियम लीग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की ओर से एक समिति गठित की गई है, जो यह आयोजन करा रही है। यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा इस टूर्नामेंट का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में हर टीम की तरफ से 9-9 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक टीम 7 ओवर खेल रही है। टूर्नामेंट देखने के लिए बोहरा समाजजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्पर्धा से समाज में उत्साह का माहौल है।
बुरहानपुर में रविवार को दाउदी बोहरा समाज की ओर से एपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। दाउदी बोहरा समाज की एचएस क्रिक्रेट क्लब के अंतर्गत आलीकदर प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 7 टीमों भाग लिया है। दाउदी बोहरा समाज जमात पीआरओ समिति के को-आर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि आमिल शेख हैदर भाई जमाली और आमिल शेख युसूफ भाई जमाली की अध्यक्षता में 3 दिवसीय आलीकदर प्रीमियम लीग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की ओर से एक समिति गठित की गई है, जो यह आयोजन करा रही है। यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा इस टूर्नामेंट का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में हर टीम की तरफ से 9-9 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक टीम 7 ओवर खेल रही है। टूर्नामेंट देखने के लिए बोहरा समाजजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्पर्धा से समाज में उत्साह का माहौल है।