ट्रंप ने कहा रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे, पुतिन पर जताई नाराज़गी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की लगातार बमबारी को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से पागल हो गए हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो रूस के ख़िलाफ़ और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. पुतिन को लेकर ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया, रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनको कुछ हुआ है. वह बिल्कुल पागल हो गए हैं! वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ़ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूँ. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. ट्रंप ने लिखा, मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा! डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भी घेरा. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं. उनके मुँह से निकलने वाली हर बात समस्याएँ पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिका की चुप्पी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रोत्साहित कर रही है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधते हुए लिखा, यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता. यह ज़ेलेंस्की, पुतिन और बाइडन का युद्ध है, ट्रंप का नहीं, मैं सिर्फ़ एक बड़े संकट से निपटने में मदद कर रहा हूँ, जो घोर अक्षमता और नफ़रत के ज़रिए शुरू की गई है.(bbc.com/hindi)

ट्रंप ने कहा रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे, पुतिन पर जताई नाराज़गी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की लगातार बमबारी को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से पागल हो गए हैं. ट्रंप ने कहा है कि वो रूस के ख़िलाफ़ और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. पुतिन को लेकर ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया, रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनको कुछ हुआ है. वह बिल्कुल पागल हो गए हैं! वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ़ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूँ. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. ट्रंप ने लिखा, मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा! डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भी घेरा. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं. उनके मुँह से निकलने वाली हर बात समस्याएँ पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिका की चुप्पी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रोत्साहित कर रही है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधते हुए लिखा, यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता. यह ज़ेलेंस्की, पुतिन और बाइडन का युद्ध है, ट्रंप का नहीं, मैं सिर्फ़ एक बड़े संकट से निपटने में मदद कर रहा हूँ, जो घोर अक्षमता और नफ़रत के ज़रिए शुरू की गई है.(bbc.com/hindi)