बैतूल में सात महीने से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार:निर्माणधीन मकान से चुराई थी लोहे की प्लेटें, तीन आरोपी पहले पकड़ाए
बैतूल में सात महीने से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार:निर्माणधीन मकान से चुराई थी लोहे की प्लेटें, तीन आरोपी पहले पकड़ाए
बैतूल गंज पुलिस ने 7 माह से फरार चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने एक निर्माणाधीन मकान से हजारों रुपए कीमत की सेंटिंग प्लेटें चुराई थी। टी आई अरविंद कुमरे ने बताया कि पिछले 1 मई को गंज इलाके में रहने वाले प्रदीप साहू पिता शंकर लाल साहू (47) ने शिकायत की थी कि उसके निर्माणाधीन मकान से लोहे की सेंटिंग प्लेट चोरी हो गईं। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया तो इस मामले में राधे श्याम पिता प्रहलाद मोची निवासी ओझा ढाना, कांता पिता बसंत अहके (19) ओझा ढाना, गौतम परते पिता गोलू परते (24) को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज धुर्वे पिता रेवाराम धुर्वे (27) अचलपुर नाका परतवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी राधे श्याम ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने साथी कांता अहके, गौतम परते और मनोज धुर्वे के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से चोरी गई हजारों रुपए की लोहा सेंटिंग बरामद की गई है।
बैतूल गंज पुलिस ने 7 माह से फरार चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने एक निर्माणाधीन मकान से हजारों रुपए कीमत की सेंटिंग प्लेटें चुराई थी। टी आई अरविंद कुमरे ने बताया कि पिछले 1 मई को गंज इलाके में रहने वाले प्रदीप साहू पिता शंकर लाल साहू (47) ने शिकायत की थी कि उसके निर्माणाधीन मकान से लोहे की सेंटिंग प्लेट चोरी हो गईं। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया तो इस मामले में राधे श्याम पिता प्रहलाद मोची निवासी ओझा ढाना, कांता पिता बसंत अहके (19) ओझा ढाना, गौतम परते पिता गोलू परते (24) को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज धुर्वे पिता रेवाराम धुर्वे (27) अचलपुर नाका परतवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी राधे श्याम ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने साथी कांता अहके, गौतम परते और मनोज धुर्वे के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से चोरी गई हजारों रुपए की लोहा सेंटिंग बरामद की गई है।