भारत और पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र ने क्या अपील की?
भारत और पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र ने क्या अपील की?
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में महासचिव का किसी भी सरकार के साथ सीधा संपर्क नहीं हुआ है. लेकिन वे चिंता के साथ स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की.
यूएन ने कहा कि दोनों देशों को अधिकतम संयम बरतना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों देशों के बीच स्थिति और ज़्यादा न बिगड़े.
हमारा मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है.(bbc.com/hindi)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में महासचिव का किसी भी सरकार के साथ सीधा संपर्क नहीं हुआ है. लेकिन वे चिंता के साथ स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की.
यूएन ने कहा कि दोनों देशों को अधिकतम संयम बरतना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों देशों के बीच स्थिति और ज़्यादा न बिगड़े.
हमारा मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है.(bbc.com/hindi)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.