रंग डालने, न डालने को लेकर शनिवार को भी विवाद, मारपीट और बोतल से हमले

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 मार्च। शनिवार को भी होली का रंग डालने, न डालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और बोतल से हमले की घटनाएं हुई । पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर खमतराई के शिवानंद नगर निवासी रवि निर्मलकर (22) और साथी संदीप के साथ भोला प्रसाद ने होली खेलने के दौरान कपड़े फाड़ दिए। इस पर रवि ने विरोध किया तो भोला ने गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट कर शराब की बोतल दे मारा। रवि ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर श्रीराम नगर चंगोरा भाठा में मुकेश सारथी,चंद्रकांत साहू राह चलते लोगों पर रंग डाल रहे थे। वहां से गुजर रहे साकेत विहार निवासी रवि देवांगन (41) ने मना किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की । इधर कोतवाली के सिध्दार्थ चौक पर शनिवार शाम खेमचंद नागरची व अन्य ने रंग डालने को लेकर बैरनबाजार निवासी रविंद्र सिंह ठाकुर से मारपीट की। इससे पहले होली के दिन शुक्रवार को भी राजधानी में जबरिया रंग गुलाल लगाने, नगाड़े में पानी गिरने और पुरानी रंजिश विवाद को लेकर होली के दिन मारपीट हमले की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई। होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में शुक्रवार शाम 4 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक जमा थे। इनमें मोवा पंडरी गुरूद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी,यश, भरत धनेचा,दिनेश, मोहित औऱ अमर सचदेव शामिल हैं। भरत, मोहित,अमर दिनेश ने रंग लगाने की बात पर तुषार यश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए. पाइप से हमला किया ।तुषार ने शाम तेलीबांधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अभनपुर के ग्राम लंकनी में होली खत्म होने के बाद शाम को गुलाल लगाने पर अजय कुर्रे,ताम्रध्वज कुर्रे व दो साथियों ने दीपक कुर्रे 22 के साथ मारपीट की । ग्राम बोरिद के पीपरगुड़ी चौक पर नगाड़ा बाजा फटने को लेकर हुए विवाद में पप्पू वैष्णव ने वासुदेव यादव (34) के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़े से हमला किया । इधर माना के धरमपुरा में होली खेलने के दौरान चंदन साहू व साथियों ने सत्यवान साहू के साथ मारपीट कर डंडे से हमला किया । इसी तरह के विवाद में ग्राम मटिया (मांंढऱ) में रवि यादव व अन्य ने गुलशन वर्मा के साथ मारपीट कर ईंट मारकर घायल किया। खरोरा के मोतिमपुरकला गांव में दोपहर भुवन मारकंडे,राजकुमार ने अधेड़ हीरा दास मारकंडेे के साथ नगाड़़ा बाजा में पानी गिरने के विवाद में हाथ मुक्के से मारपीट कर पत्थर से घायल किया। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है। होली के माहौल मेंबदला लेने भी मारपीट होली के माहौल में पुराने वाद विवाद, रंजिश पर बदला लेने भी मारपीट की घटनाएं हुई। पुरानी बस्ती के गोवर्धन चौक पर अमर पुरी और कुशालपुर निवासी युवकों के दो गुट भिड़ गए। दोपहर करीब 3.30बजे उमेश यादव,उमेंद्र,ईश्वरी यादव,रूपेश यादव,राज साहू,गौतम साहु हर्ष साहू आपस में भिड़ गए। और हाथ मुक्के डंडे से हमला किया दोनों पक्षों ने शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गोगांव के सूर्या नगर में भी रिषि राज ने भीम पटेल (55) के साथ पुरानी रंजिश पर गाली गलौज कर धमकी दे हाथ मुक्के डंडे से हमला किया । शनिवार रात मठपुरैना को बीएसयूपी कॉलोनी निवासी संतोषी निर्मलकर व भाई रिंकु के साथ पुराने विवाद पर ओंकार साहू,कोमल साहू राजा न अन्य ने गाली गलौज कर मार पीट की।

रंग डालने, न डालने को लेकर शनिवार को भी  विवाद, मारपीट और बोतल से हमले
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 16 मार्च। शनिवार को भी होली का रंग डालने, न डालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और बोतल से हमले की घटनाएं हुई । पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर खमतराई के शिवानंद नगर निवासी रवि निर्मलकर (22) और साथी संदीप के साथ भोला प्रसाद ने होली खेलने के दौरान कपड़े फाड़ दिए। इस पर रवि ने विरोध किया तो भोला ने गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट कर शराब की बोतल दे मारा। रवि ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर श्रीराम नगर चंगोरा भाठा में मुकेश सारथी,चंद्रकांत साहू राह चलते लोगों पर रंग डाल रहे थे। वहां से गुजर रहे साकेत विहार निवासी रवि देवांगन (41) ने मना किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की । इधर कोतवाली के सिध्दार्थ चौक पर शनिवार शाम खेमचंद नागरची व अन्य ने रंग डालने को लेकर बैरनबाजार निवासी रविंद्र सिंह ठाकुर से मारपीट की। इससे पहले होली के दिन शुक्रवार को भी राजधानी में जबरिया रंग गुलाल लगाने, नगाड़े में पानी गिरने और पुरानी रंजिश विवाद को लेकर होली के दिन मारपीट हमले की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई। होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में शुक्रवार शाम 4 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक जमा थे। इनमें मोवा पंडरी गुरूद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी,यश, भरत धनेचा,दिनेश, मोहित औऱ अमर सचदेव शामिल हैं। भरत, मोहित,अमर दिनेश ने रंग लगाने की बात पर तुषार यश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए. पाइप से हमला किया ।तुषार ने शाम तेलीबांधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अभनपुर के ग्राम लंकनी में होली खत्म होने के बाद शाम को गुलाल लगाने पर अजय कुर्रे,ताम्रध्वज कुर्रे व दो साथियों ने दीपक कुर्रे 22 के साथ मारपीट की । ग्राम बोरिद के पीपरगुड़ी चौक पर नगाड़ा बाजा फटने को लेकर हुए विवाद में पप्पू वैष्णव ने वासुदेव यादव (34) के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़े से हमला किया । इधर माना के धरमपुरा में होली खेलने के दौरान चंदन साहू व साथियों ने सत्यवान साहू के साथ मारपीट कर डंडे से हमला किया । इसी तरह के विवाद में ग्राम मटिया (मांंढऱ) में रवि यादव व अन्य ने गुलशन वर्मा के साथ मारपीट कर ईंट मारकर घायल किया। खरोरा के मोतिमपुरकला गांव में दोपहर भुवन मारकंडे,राजकुमार ने अधेड़ हीरा दास मारकंडेे के साथ नगाड़़ा बाजा में पानी गिरने के विवाद में हाथ मुक्के से मारपीट कर पत्थर से घायल किया। पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है। होली के माहौल मेंबदला लेने भी मारपीट होली के माहौल में पुराने वाद विवाद, रंजिश पर बदला लेने भी मारपीट की घटनाएं हुई। पुरानी बस्ती के गोवर्धन चौक पर अमर पुरी और कुशालपुर निवासी युवकों के दो गुट भिड़ गए। दोपहर करीब 3.30बजे उमेश यादव,उमेंद्र,ईश्वरी यादव,रूपेश यादव,राज साहू,गौतम साहु हर्ष साहू आपस में भिड़ गए। और हाथ मुक्के डंडे से हमला किया दोनों पक्षों ने शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गोगांव के सूर्या नगर में भी रिषि राज ने भीम पटेल (55) के साथ पुरानी रंजिश पर गाली गलौज कर धमकी दे हाथ मुक्के डंडे से हमला किया । शनिवार रात मठपुरैना को बीएसयूपी कॉलोनी निवासी संतोषी निर्मलकर व भाई रिंकु के साथ पुराने विवाद पर ओंकार साहू,कोमल साहू राजा न अन्य ने गाली गलौज कर मार पीट की।