खरगोन में तुअर के खेत में मिला कंकाल:महिला की शिनाख्त नहीं, खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा
खरगोन में तुअर के खेत में मिला कंकाल:महिला की शिनाख्त नहीं, खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा
खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में रविवार को तुअर के खेत में एक महिला का कंकाल मिला है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे नागरखेड़ी गांव से लगे तुअर के खेत में कंकाल की सूचना कुंवर सिंह कनोजे निवासी बाड़ी ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। मौके पर एसडीओपी राकेश आर्य भी पहुंचे। कंकाल को कुत्तों ने बुरी तरह नोंचकर छत विक्षत कर दिया था। पुलिस को सिर्फ खोपड़ी व कुछ हड्डियां ही मिली हैं। हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज खंडवा भेजा है। साड़ी, स्वेटर व बाजार की थैली मिले
भगवानपुरा थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा नागरखेड़ी निवासी हीरालाल जाधव के खेत में तुअर की फसल के बीच कंकाल की कुछ हड्डियां मिली हैं। मौके से हरे रंग की साड़ी, लाल स्वेटर, बाजार की थैली, मौसंबी, मंजन, चप्पल, बच्चों के नए कपड़े व थैली में कुछ सामान मिला है। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात महिला का कंकाल 10 से 15 दिन पुराना हो सकता है। आसपास के पुलिस थानों में अज्ञात महिला की गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है। देखिए तस्वीरें...
खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में रविवार को तुअर के खेत में एक महिला का कंकाल मिला है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे नागरखेड़ी गांव से लगे तुअर के खेत में कंकाल की सूचना कुंवर सिंह कनोजे निवासी बाड़ी ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। मौके पर एसडीओपी राकेश आर्य भी पहुंचे। कंकाल को कुत्तों ने बुरी तरह नोंचकर छत विक्षत कर दिया था। पुलिस को सिर्फ खोपड़ी व कुछ हड्डियां ही मिली हैं। हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज खंडवा भेजा है। साड़ी, स्वेटर व बाजार की थैली मिले
भगवानपुरा थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा नागरखेड़ी निवासी हीरालाल जाधव के खेत में तुअर की फसल के बीच कंकाल की कुछ हड्डियां मिली हैं। मौके से हरे रंग की साड़ी, लाल स्वेटर, बाजार की थैली, मौसंबी, मंजन, चप्पल, बच्चों के नए कपड़े व थैली में कुछ सामान मिला है। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात महिला का कंकाल 10 से 15 दिन पुराना हो सकता है। आसपास के पुलिस थानों में अज्ञात महिला की गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है। देखिए तस्वीरें...