गांवों में 3 करोड़ के कार्यों का लता उसेंडी ने किया भूमिपूजन
गांवों में 3 करोड़ के कार्यों का लता उसेंडी ने किया भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अप्रैल। कोंडागांव विधानसभा में बस्तर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने विभिन्न ग्राम का दौरा कर अनेक कार्यों का भूमिभूजन किया। पल्ली में हाईस्कूल, मरवाबेड़ा में रोड-पुलिया, सितली में रोड-नाली, सांस्कृतिक भवन, सामपुर में हाईस्कूल ,रोड पुलिया का भूमिपूजन किया गया।
लता उसेंडी ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आएगी। विष्णु देव की सरकार है, प्रदेश में 15 माह की सरकार में कोंडागांव को करोड़ों रुपए की सौगात मिली है ये ही विष्णु का सुशासन है क्योंकि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे।
महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, धान खरीदी, सामूहिक विवाह, श्रमिक कल्याण योजना, ऐसे कई व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, दीपेश अरोरा, जितेंद्र सुराना, आकाश मेहता, नंदलाल राठौर, प्रेमसिंह नाग, धन्जू मरकाम संजू ग्वाल,कृष्ण पोयाम, संजू पोयाम, मेषलाल, जुगवती पोयाम, अंगदराम, भानु ठाकुर, देवेंद्र मरकाम मोहन ठाकुर, मनहर मरकाम, रेनू राम दशरथ मरकाम, भारत मरकाम, ममता नेताम, मैनीबाई, रमेश, बीरबल,लखन, तुलजू, तिलक, जुगधर, भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अप्रैल। कोंडागांव विधानसभा में बस्तर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने विभिन्न ग्राम का दौरा कर अनेक कार्यों का भूमिभूजन किया। पल्ली में हाईस्कूल, मरवाबेड़ा में रोड-पुलिया, सितली में रोड-नाली, सांस्कृतिक भवन, सामपुर में हाईस्कूल ,रोड पुलिया का भूमिपूजन किया गया।
लता उसेंडी ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आएगी। विष्णु देव की सरकार है, प्रदेश में 15 माह की सरकार में कोंडागांव को करोड़ों रुपए की सौगात मिली है ये ही विष्णु का सुशासन है क्योंकि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे।
महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, धान खरीदी, सामूहिक विवाह, श्रमिक कल्याण योजना, ऐसे कई व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, दीपेश अरोरा, जितेंद्र सुराना, आकाश मेहता, नंदलाल राठौर, प्रेमसिंह नाग, धन्जू मरकाम संजू ग्वाल,कृष्ण पोयाम, संजू पोयाम, मेषलाल, जुगवती पोयाम, अंगदराम, भानु ठाकुर, देवेंद्र मरकाम मोहन ठाकुर, मनहर मरकाम, रेनू राम दशरथ मरकाम, भारत मरकाम, ममता नेताम, मैनीबाई, रमेश, बीरबल,लखन, तुलजू, तिलक, जुगधर, भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।