शराब दुकान की छत तोडक़र 1.31 लाख की व्हिस्की पार

रायपुर, 16 मार्च। शराब दुकान की छत तोडक़र व्हिस्की और घर का ताला तोडक़र जेवर चोरी कर लिए गए । मिली जानकारी के अनुसार नेवरा के देशी शराब दुकान में 12 मार्च की रात चोरी हुई। करीब 2.54 बजे चोर दुकान की छत तोडक़र नीचे उतरे और 1008 पौव्वा व्हिस्की कीमत 1.31 लाख ले भागे। दुकान के सेल्स मैनेजर अजय लहरी ने तीन दिन बाद शनिवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर होलिका दहन की रात ग्राम तुलसी के गैलेक्सी न्यू हाउस निवासी दुष्यंत वर्मा (36) के सूने मकान का ताला तोडक़र चोर आलमारी में रखे 85हजार के कीमती जेवर पार कर गए। मंदिर हसौद पुलिस मामला दर्ज कर ली है।

शराब दुकान  की छत तोडक़र 1.31 लाख की व्हिस्की पार
रायपुर, 16 मार्च। शराब दुकान की छत तोडक़र व्हिस्की और घर का ताला तोडक़र जेवर चोरी कर लिए गए । मिली जानकारी के अनुसार नेवरा के देशी शराब दुकान में 12 मार्च की रात चोरी हुई। करीब 2.54 बजे चोर दुकान की छत तोडक़र नीचे उतरे और 1008 पौव्वा व्हिस्की कीमत 1.31 लाख ले भागे। दुकान के सेल्स मैनेजर अजय लहरी ने तीन दिन बाद शनिवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर होलिका दहन की रात ग्राम तुलसी के गैलेक्सी न्यू हाउस निवासी दुष्यंत वर्मा (36) के सूने मकान का ताला तोडक़र चोर आलमारी में रखे 85हजार के कीमती जेवर पार कर गए। मंदिर हसौद पुलिस मामला दर्ज कर ली है।