सागर में वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां,आर्टिकल जब्त:भाजपा के पूर्व विधायक के राठौर बंगले पर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सागर में वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां,आर्टिकल जब्त:भाजपा के पूर्व विधायक के राठौर बंगले पर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सागर जिले के बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां जब्त की हैं। सोमवार देर रात, वन विभाग की एसआईटी ने सागर के सदर बाजार स्थित राठौर बंगला नंबर एक पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सागर के उत्तर और दक्षिण वन मंडल के फॉरेस्ट अमले ने वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियां और अन्य आर्टिकल जब्त किए। राठौर परिवार के पास नहीं मिले वैध दस्तावेज वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राठौर बंगले में की गई जांच के दौरान वन्यजीवों की 34 ट्रॉफी और आर्टिकल के वैध दस्तावेज राठौर परिवार के पास नहीं मिले। जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। सूत्रों की माने तो करीब 29 ट्रॉफी और आर्टिकल्स के राठौर परिवार ने दस्तावेज वन विभाग को दिखाए। इसके बाद जिन ट्रॉफी और आर्टिकल्स के दस्तावेज मिले, उन्हें वन अमले ने राठौर परिवार को सौंप दिया। हफ्ते भर पहले दी थी क्लीनचिट 13 जनवरी को वन विभाग की टीम ने राठौर बंगला पहुंचकर वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की थी। वन विभाग के अनुसार, राठौर बंगला में मौजूद ट्रॉफियों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण चौसिंगा, सांभर, चिकांरा आदि खाल, सींग व अन्य वन्यजीवों के अवशेषों से बनी ट्रॉफियां मिली थी। उस दिन वन अमले की ओर से यह कहा गया था कि ट्रॉफियों और आर्टिकल्स के राठौर परिवार के पास दस्तावेज हैं। 13 जनवरी को करीब साढे़ 5 घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद वन विभाग ने राठौर परिवार को क्लीनचिट दी थी। अब उसी बंगले में दोबारा जांच में 34 ट्रॉफियां और आर्टिकल्स वैध दस्तावेज न मिलने के चलते जब्त किए हैं। पूर्व विधायक के घर 2 और मगरमच्छ मिले
बीते 11 जनवरी को पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से दो और मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया था। पिछले शनिवार 11 जनवरी को नौरादेही टाइगर रिजर्व की टीम ने पूर्व विधायक के आवास परिसर में बने मंदिर के पास तालाबनुमा कुंड से दो मगरमच्छ को पकड़ा और उन्हें लेकर टाइगर रिजर्व रवाना हो गई है। रात में ही इन्हें बामनेर नदी में करीब 6 से 7 फीट लंबे मगरमच्छ छोडे गए। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को भी 2 मगरमच्छ रेस्क्यू किए थे। दोनों को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार रात 11 बजे नौरादेही टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली बामनेर नदी में छोड़ा गया था। इस तरह पूर्व विधायक के घर से अब तक 4 मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सागर जिले के बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अवशेषों से बनी 34 ट्रॉफियां जब्त की हैं। सोमवार देर रात, वन विभाग की एसआईटी ने सागर के सदर बाजार स्थित राठौर बंगला नंबर एक पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सागर के उत्तर और दक्षिण वन मंडल के फॉरेस्ट अमले ने वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियां और अन्य आर्टिकल जब्त किए। राठौर परिवार के पास नहीं मिले वैध दस्तावेज वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राठौर बंगले में की गई जांच के दौरान वन्यजीवों की 34 ट्रॉफी और आर्टिकल के वैध दस्तावेज राठौर परिवार के पास नहीं मिले। जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। सूत्रों की माने तो करीब 29 ट्रॉफी और आर्टिकल्स के राठौर परिवार ने दस्तावेज वन विभाग को दिखाए। इसके बाद जिन ट्रॉफी और आर्टिकल्स के दस्तावेज मिले, उन्हें वन अमले ने राठौर परिवार को सौंप दिया। हफ्ते भर पहले दी थी क्लीनचिट 13 जनवरी को वन विभाग की टीम ने राठौर बंगला पहुंचकर वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की थी। वन विभाग के अनुसार, राठौर बंगला में मौजूद ट्रॉफियों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण चौसिंगा, सांभर, चिकांरा आदि खाल, सींग व अन्य वन्यजीवों के अवशेषों से बनी ट्रॉफियां मिली थी। उस दिन वन अमले की ओर से यह कहा गया था कि ट्रॉफियों और आर्टिकल्स के राठौर परिवार के पास दस्तावेज हैं। 13 जनवरी को करीब साढे़ 5 घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद वन विभाग ने राठौर परिवार को क्लीनचिट दी थी। अब उसी बंगले में दोबारा जांच में 34 ट्रॉफियां और आर्टिकल्स वैध दस्तावेज न मिलने के चलते जब्त किए हैं। पूर्व विधायक के घर 2 और मगरमच्छ मिले
बीते 11 जनवरी को पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से दो और मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया था। पिछले शनिवार 11 जनवरी को नौरादेही टाइगर रिजर्व की टीम ने पूर्व विधायक के आवास परिसर में बने मंदिर के पास तालाबनुमा कुंड से दो मगरमच्छ को पकड़ा और उन्हें लेकर टाइगर रिजर्व रवाना हो गई है। रात में ही इन्हें बामनेर नदी में करीब 6 से 7 फीट लंबे मगरमच्छ छोडे गए। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को भी 2 मगरमच्छ रेस्क्यू किए थे। दोनों को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार रात 11 बजे नौरादेही टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली बामनेर नदी में छोड़ा गया था। इस तरह पूर्व विधायक के घर से अब तक 4 मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर...