राज्यस्तर कलर एंड क्लिक स्पर्धा में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
राज्यस्तर कलर एंड क्लिक स्पर्धा में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़ बरमकेला, 21 अप्रैल। सिप अबेक्स छग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कलर व क्लिक प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 1 हजार बच्चों ने भाग लिया।
उसके बाद स्पर्धा का द्वितीय चरण अघरिया भवन बरमकेला में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बरमकेला , सरिया, सारंगढ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों , मोना माडर्न इंग्लिश मीडियम, सेंट जेवियर्स स्कूल , सृजन मल्टी पर्पज स्कूल , गुरु द्रोणाचार्य मॉडल स्कूल, सुभाष चन्द्र बोस स्कूल सरिया,केपी स्कूल बंधापाली, गुरुकुल पब्लिक स्कूल , एसआर पब्लिक स्कूल लेन्ध्रा एवं अन्य स्कूल से कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बरमकेला सरिया सारंगढ़ क्षेत्र के बच्चों ने अपनी चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक सिप अबेक्स के छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड गुरमीत सर रायपुर से थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़ बरमकेला, 21 अप्रैल। सिप अबेक्स छग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कलर व क्लिक प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 1 हजार बच्चों ने भाग लिया।
उसके बाद स्पर्धा का द्वितीय चरण अघरिया भवन बरमकेला में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बरमकेला , सरिया, सारंगढ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों , मोना माडर्न इंग्लिश मीडियम, सेंट जेवियर्स स्कूल , सृजन मल्टी पर्पज स्कूल , गुरु द्रोणाचार्य मॉडल स्कूल, सुभाष चन्द्र बोस स्कूल सरिया,केपी स्कूल बंधापाली, गुरुकुल पब्लिक स्कूल , एसआर पब्लिक स्कूल लेन्ध्रा एवं अन्य स्कूल से कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बरमकेला सरिया सारंगढ़ क्षेत्र के बच्चों ने अपनी चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक सिप अबेक्स के छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड गुरमीत सर रायपुर से थे।